Friday - 25 October 2024 - 9:40 PM

गैर-बीजेपी मुख्यमंत्रियों को लिखे खत में ममता में क्या अपील की?

जुबिली न्यूज डेस्क

पिछले कुछ दिनों से पश्चिम बंगाल और वहां की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बीरभूम हिंसा की वजह से चर्चा में है। ममता बनर्जी विपक्षी दलों के निशाने पर हैं।

बीरभूम हिंसा के चलते बंगाल में सियासी विवाद छिड़ा हुआ है। वहीं इस सबके बीच ममता बनर्जी ने मोदी सरकर पर केंद्रीय एजेंसियों के गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया और साथ ही उन्होंने गैर-भाजपाई नेताओं से एकजुट होने की अपील भी की है।

यह भी पढ़ें : युवाओं को तोहफा देने जा रही योगी सरकार, 100 दिनों में 20 हजार सरकारी…

यह भी पढ़ें :  पेट्रोल-डीजल के दाम फिर बढ़े, एक हफ्ते में सातवीं बार बढ़ीं कीमतें

यह भी पढ़ें :  विल स्मिथ ने क्रिस रॉक को थप्पड़ मारने के लिए मांगी माफी   

खबर यह है कि टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ खड़े होने के लिए कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा है।

इसके अलावा उन्होंने एजेंसियों की कार्रवाई को लेकर बैठक भी बुलाई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीएम बनर्जी ने कहा कि विपक्ष को सत्तारूढ़ सरकार को जिम्मेदार ठहराने के लिए एकजुट हो जाना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘विपक्षी दल के तौर पर यह हमारी संवैधानिक जिम्मेदारी है कि इस सरकार को उसके कामों के लिए जिम्मेदार ठहराएं और असंतोष की आवाज को दबाने का विरोध करें। मैं सभी से एक जगह पर सुविधा के अनुसार, बैठक के लिए एक साथ आने की अपील करती हूं ताकि आगे के रास्ते पर विचार किया जाए।

यह भी पढ़ें : केजरीवाल ने यूपी में बीजेपी की जीत की बताई वजह

यह भी पढ़ें : आजम खान के शपथ पर लगा ग्रहण

ममता ने कहा, यह समय की मांग है कि इस देश के सभी प्रगतिशील ताकतें एक साथ आएं और इस दमनकारी ताकत से लड़ें।

उन्होंने आगे लिखा, ‘मैं इस देश के संस्थागत लोकतंत्र पर सत्तारूढ़ बीजेपी की तरफ से हो रहे सीधे हमले पर चिंता जाहिर करने के लिए लिख रही हूं। ईडी, सीबीआई, सेंट्रल विजिलेंस कमिशन (CVC), और आयकर विभाग जैसी केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल बदले के लिए निशाना साधने, परेशान करने और देशभर के सियासी प्रतिद्विंदियों को कमजोर करने के लिए किया जा रहा है।’

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com