जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। एडीआर/उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच के द्वारा उत्तर प्रदेश में मंत्रीमण्डल में शामिल किये गये मंत्रियों के द्वारा घोषित वित्तीय, आपराधिक, शिक्षा, लिंग एवं अन्य विवरणों के आधार पर 53 में से 45 मंत्रियों का विश्लेषण किया गया है।
इस विश्लेषण में पाया गया है कि 45 मंत्रियों में 39 (87 प्रतिशत) ऐसे मंत्री है जो करोड़पति है वही 9 करोड़ रूपये मंत्रियों की औसतन सम्पत्ति है। सबसे ज्यादा सम्पत्ति तिलोई के मयंकेश्वर शरण सिंह की है जिन्होंने अपनी सम्पत्ति 58.07 करोड घोषित की है वही सबसे कम समत्ति विधान परिषद के सदस्य धर्मवीर सिंह की है उन्होंने अपनी संपत्ति 42.91 लाख घोषित की है।
अगर बात आपराधिक मामलों की करे तो 22 (49 प्रतिशत) ऐसे मंत्री है जिनपर आपराधिक मामले दर्ज है वही 20 (44 प्रतिशत) ऐसे मंत्री है जिनपर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किये है।
मंत्रियों की शैक्षिक योग्यता का विश्लेषण करने पर ज्ञात होता है कि 9 (20 प्रतिशत) ऐसे मंत्री है जिन्होंने अपनी शैक्षिक योग्यता 8वी से 12वी के बीच घोषित की है जबकि 36 (80प्रतिशत) ऐसे मंत्री है जिन्होंने अपनी शैक्षिक योग्यता स्नातक या इससे अधिक घोषित की है।
बात अगर आयु की करे तो 20 (44 प्रतिशत) ऐसे मंत्री है जिनकी आयु 30 से 50 वर्ष की बीच है वही 25 (56 प्रतिशत) ऐसे मंत्री है जिन्होंने अपनी आयु 51 से 70 वर्ष की बीच घोषित की है। कुल 45 मंत्रियों में से 5 (11 प्रतिशत) महिला मंत्री है।