जुबिली स्पेशल डेस्क
पिछले उपविजेता कोलकाता नाईट राइडर्स ने जोरदार खेल दिखाते हुए पिछले बार के चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स को शनिवार को आईपीएल के उद्घाटन मुकाबले में छह विकेट से पराजित कर टूर्नामेंट में जीत से शुरुआत की है।
चेन्नई नेपहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 131 रन मामूली स्कोर बनाया। इस स्कोर में माही ने अर्धशतक लगाया। जवाब में कोलकाता में 18.3ओवर में चार विकेट पर 133 रन बनाकर चार बार के चैंपियन चेन्नई को पराजित कर टूर्नामेंट अपनी शानदार शुरुआत की है। कोलकाता की तरफ से अजिंक्य रहाणे ने सर्वाधिक 44 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. चेन्नई के लिए ड्वेन ब्रावो ने 3 विकेट लिए और मिचेल संटनर को एक विकेट मिला।
देश में एक बार फिर आईपीएल लौट रहा है। कोरोना की वजह से आईपीएल का पिछला सीजन देश के बाहर आयोजित किया गया था लेकिन अब एक बार फिर आईपीएल के नये सीजन का आगाज देश में एक बार फिर हो गया है।
इससे पूर्व चेन्नई की टीम टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लेकिन उसकी शुरुआत काफी खराब रही है औश्र उसके सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे कुछ खास नहीं कर सके और दोनों बल्लेबाज क्रमश: शून्य और तीन रन बना कर आउट हुए।
28 के स्कोर पर शुरुआती दो विकेट गिरने के बाद चेन्नई एक-एक रन के लिए संघर्ष कर रही थी और 11 ओवर तक महज 64 रन बना कर पांच विकेट गवां दिए थे।
धोनी ने अपना पुराना रूप दिखाया और विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सात चौकों और एक छक्के के सहारे 38 गेंदों पर नाबाद 50 रन बनाए, जबकि जडेजा ने एक छक्के की मदद से 28 गेंदों पर 26 रन बनाए।
धोनी के कप्तानी छोड़ने के बाद रवींद्र जडेजा के कंधों पर सीएसके की कमान है। पिछले साल के आईपीएल फाइनल में सीएसके ने कोलकाता को हराया था।
CSK की प्लेइंग XI
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, अंबति रायडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), शिवम दूबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, मिचेल सेंटनर, एडम मिल्ने, तुषार देशपांडे
KKR की प्लेइंग XI
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शेल्डन जैक्सन, उमेश यादव, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती