जुबिली स्पेशल डेस्क
देश में एक बार फिर आईपीएल लौट रहा है। कोरोना की वजह से आईपीएल का पिछला सीजन देश के बाहर आयोजित किया गया था लेकिन अब एक बार फिर 26 मार्च आईपीएल के नये सीजन का आगाज देश में एक बार फिर होने जा रहा है।
26 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल के 15वें सीजऩ का उद्घाटन मुक़ाबला गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जायेगा।
उद्घाटन मुक़ाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जायेगा। आईपीएल के नये सत्र में आठ के बजाये 10 टीमें अपना दम-खम दिखाती नजर आयेगी। ऐसे में टूर्नामेंट रोचक होने जा रहा है। बीसीसीआई के अनुसार प्लेऑफ़ से पहले कुल 70 मैचों में प्रत्येक टीम इस बार भी 14 लीग मैच खेलेगी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI
चेन्नई सुपर किंग्स रवींद्र जडेजा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, अंबाती रायुडू, रॉबिन उथप्पा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, शिवम दुबे, मिशेल सेंटनर, क्रिस जॉर्डन, तुषार देशपांडे।
कोलकाता नाइट राइडर्स श्रेयस अय्यर (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, मोहम्मद नबी, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, आंद्रे रसेल, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), टिम साउथी, वरुण चक्रवर्ती, उमेश यादव।
इसके साथ ही 10 टीमें लीग चरण के लिए पांच-पांच के दो वर्चुअल ग्रुपों में विभाजित होंगी। मुंबई व चेन्नई की टीमों को अलग-अलग ग्रुपों में रखा गया है। इस बार प्रारूप काफी अलग नजर आ रहा है क्योंकि इस बार प्लेऑफ़ से पहले कुल 70 मैचों में प्रत्येक टीम इस बार भी 14 लीग मैच खेलने का मौका मिलेगा।
प्रत्येक टीम अपने ग्रुपों की दूसरी टीमों के साथ दो मैच खेलेगी, और दूसरे ग्रुपों की (नीचे दी गई तालिका के समान पंक्ति के अनुसार) एक टीम के साथ दो मैच खेलेगी और उसी ग्रुपों की शेष टीमों के साथ एक मैच खेलेगी। उदाहरण के लिए मुंबई अपने ग्रुप की टीमों से दो मैच खेलेगी और केवल चेन्नई सुपर किंग्स (दूसरे ग्रुप की टीम) से दो मैच खेलेगी।
साथ ही ग्रुप बी की बाक़ी टीमों से सिर्फ़ एक मैच खेलेगी। इस बार कोरोना को खतरे को देखते हुए पूरा टूर्नामेंट मुंबई में वानखेड़े स्टेडियम और ब्रेबोर्न स्टेडियम, नवी मुंबई में डीवाई पाटिल स्टेडियम और पुणे में एमसीए स्टेडियम पर खेला जायेगा।