- उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक करेंगे उद्घाटन
जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। राजधानी में 32वीं अखिल भारतीय केडी सिंह बाबू सब जूनियर (अंडर-14) प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट 27 मार्च से खेला जाएगा। केडी सिंह बाबू की 100वें जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट में प्राइजमनी 11 लाख रुपए होगी। यह जानकारी शुक्रवार को बाबू स्टेडियम में आयोजित हुई पत्रकार वार्ता में आयोजन कमेटी के तकनीकी सचिव सै. अली ने दी।
उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट का उद्घाटन गोमती नगर विजयंत खंड स्टेडियम के पद्मश्री मो. शाहिद सिंथेटिक टर्फ हॉकी स्टेडियम में उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक करेंगे। टूर्नामेंट में 16 टीमें हिस्सा ले रही है। इस प्रतियोगिता बीते वर्ष 2006 से उत्तर प्रदेश की टीम चैंपियन है। इस वर्ष एक बार फिर यूपी की टीम खिताब की रक्षा के लिए मुकाबले में उतरेगी। यूपी की दो टीमों को टूर्नामेंट में जगह दी गई है।
टूर्नामेंट में इस बार प्राइजमनी 11 लाख रुपए होगी। विजेता टीम को 5 लाख, उपजेता को तीन लाख, तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को क्रमश: दो लाख और एक लाख रुपए की प्राइजमनी दी जाएगी।
पत्रकार वार्ता के दौरान आयोजन कमेटी के महासचिव सुजीत कुमार, आयोजन सचिव इमरान उल हक, कोषाध्यक्ष मुकुल लाल शाह और पीआरओ गुरुतोष पाण्डेय भी मौजूद रहे। आयोजन कमेटी ने इस टूर्नामेंट के आयोजन के लिए केएल गर्ग को धन्यवाद दिया।
टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली यूपी की दोनों टीमें
यूपी ग्रेस टीम: मो. जैद, दानिश खां, जैनुल आब्दीन, समद खान, मो. अता (प्रयागराज), आर्यन राय (भदोही), सुजीत पाल, निखिलेश कुमार, सक्षम सिंह, अजय कुमार गौड़, शिवा यादव, (करमपुर), वैभव पटेल, सुल्तान (लखनऊ), रिषभ सिंह (गाजीपुर), अभिषेक कुमार सिंह (वाराणसी), माज अहमद (बाराबंकी)
यूपी टीम: अभिषेक राजभर, लकी सिंह, देवेंद्र सिंह चौहान (करमपुर), आकाश यादव, मो. कासन, रौनक आर्या, (प्रयागराज), अरिंदम तिवारी (देवरिया) धीरज यादव, राजा (रायबरेली), मो. कैफ, अब्दुल रहमान, मो.समद (प्रतापगढ़), कमलेश कुमार (गाजीपुर), अभिषेक कुमार यादव (गाजियाबाद), करन गुप्ता (वाराणसी), लकी मौर्या (भदोही)।