Saturday - 26 October 2024 - 1:28 PM

लक्ष्य चैम्पियंस ट्रॉफी : डीएएससीबी और पूर्वोत्तर रेलवे की टीम सेमीफाइनल में पहुंची

गोरखपुर. लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा आयोजित , मंडल क्रिकेट संघ से सम्बद्ध और उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त आल इण्डिया प्राईज मनी लक्ष्य चैम्पियंस ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता में डीएएससीबी और पूर्वोत्तर रेलवे ने अपने अपने मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया.

आज रेलवे क्रिकेट ग्राउंड पर पुल – ए के अन्तर्गत पूर्वोत्तर रेलवे और उत्तराखंड क्रिकेट एसोसियेशन के बीच खेला गया जिसमें सौरभ दूबे के शानदार अर्द्धशतक के ७४ गेंदों पर ८५ रनों की बदौलत पूर्वोत्तर रेलवे की टीम ने उत्तराखंड की टीम को को ७ विकेट से हराकर दो महत्वपूर्ण अंक अर्जित किया.

वहीं एक अन्य मुकाबले में सेंट एंड्रयूज कालेज के मैदान पर डीएएससीबी की टीम ने आरिस आलम (१०१ नाबाद ) और शलभ श्रीवास्तव (१०२ नाबाद ) की बदौलत उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन को ८ विकेट से हराकर दो अंक अर्जित किया और लगातार तीसरी जीत दर्ज करते हुए पूल – ए में पहले स्थान पर रही.

आज सुबह रेलवे क्रिकेट ग्राउंड के मैदान पर पूर्वोत्तर रेलवे क्रिकेट टीम के कप्तान ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए उत्तराखंड की टीम ने ४० ओवर में सभी विकेट खोकर पर १९२ रनों का स्कोर खड़ा किया .

उत्तराखंड के लिए सीमांत रावत ५८ जबकि रोहित सिंह ने ३४ अवनीश ने ३२ रनों का योगदान दिया. पूर्वोत्तर रेलवे के अमित सिंह ने २ विकेट , जबकि शिवम् दीक्षित ने ३ विकेट व रजत नरवाल,सौरभ दूबे ,और प्रशान्त अवस्थी ने एक-एक विकेट लिया.

ज़बाब में पूर्वोत्तर रेलवे की टीम ३४ वें ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर १९३ रनों का लक्ष्य पूरा कर लिया .रेलवे के लिए सौरभ दूबे ने ७४ गेंदों पर ८५ रनों की शानदार पारी खेली.

शुभम चौबे ने नाबाद २८ रन , प्रशान्त अवस्थी ने २४ रन, अन्नू ने २४ रन बनाए. उत्तराखंड के अवनीश ने २ अभय क्षेत्री ने १ विकेट लिए. इस मैच के योगेश्वर सिंह मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पूर्वोत्तर रेलवे के सौरभ दूबे को पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर अरविंद कुमार पाण्डेय ने दिया. जिनका स्वागत अजीत श्रीवास्तव ने किया. जबकि आज के मैच का उदघाटन गोरखपुर के क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी आले हैदर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया उनका स्वागत अजय दूबे ने किया जबकि मोमेंटो राजेन्द्र प्रसाद ने दिया.

वहीं सेंट एंड्रयूज कालेज पर दूसरे मुकाबले में यूपीसीए की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ४० ओवरों सभी विकेट खोकर २२९ रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया . यूपीसीए के लिए शोएब सिद्दीकी ने शानदार ८७ गेंदों १०० रन बनाए. जबकि शांतनु ने ४२ रनों का योगदान दिया. डीएएससीबी के अंकित , साजिन ने २-२ विकेट , राहुल ,आरिश और शिवम् ने १-१ विकेट लिए.

ज़वाब में डीएएससीबी ने आरिस आलम (१०१ नाबाद ) और शलभ श्रीवास्तव (१०२ नाबाद ) की शानदार पारी की बदौलत ३९वे ओवर में २३० रनों के स्कोर २ विकेट के नुकसान पर पुरा कर लिया. यूपीसीए के शिवम् शर्मा ने १ विकेट लिए. इस मैच के मैन आफ द मैच का पुरस्कार डीएएससीबी आरिश आलम को वरिष्ठ डाक्टर अज़ीज़ अहमद ने दिया. जबकि इस मैच का उदघाटन डाक्टर अनुराग ने किया. जिनका स्वागत डाक्टर मनव्वर ने किया जबकि मोमेंटो हसन नदीम ने दिया.

इस दौरान लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी के अध्यक्ष डाक्टर राजेश यादव , लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी के सचिव डाक्टर त्रिलोक रंजन, कोषाध्यक्ष डाक्टर अम्बुज श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव डाक्टर मुदित गुप्ता , उपाध्यक्ष संतोष त्रिपाठी, मनीष सिंह, , एजाज अहमद ,अजय दूबे, सुशील श्रीवास्तव, अमित सिंह, रविन्द्र चौहान, राजेन्द्र प्रसाद, विनोद शुक्ला, अफाक अहमद, राकेश शुक्ला, गुलाम साबिर ,के के बघेल,अरविंद मिश्रा ,पंकज मिश्रा , सर्वेश श्रीवास्तव , देवदत्त तिवारी, राजेश कुमार मिश्र, डाक्टर इब्राहिम , मनोज , प्रेम , तारिक़ सिद्दीकी, अभिषेक यादव सहित अन्य खिलाड़ी व पदाधिकारी उपस्थित थे.

पुल – बी आज का मैच – सीएजी बनाम लक्ष्य (रेलवे क्रिकेट ग्राउंड) प्रातः ८:०० बजे से. विदर्भ बनाम वाराणसी ( सेंट एंड्रयूज कालेज) प्रातः ८:०० बजे से.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com