जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज होने में बेहद कम दिन का वक्त रह गया है। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग का बिगुल 26 मार्च को बज जायेगा। आईपीएल में इस बार आठ के बजाये दस टीमें हिस्सा ले रही है।
ऐसे में आईपीएल का नया सत्र और रोचक होने जा रहा है। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि दस टीमों में से कौन इस बार बाजी मारेगा। हालांकि इस लाइन में दस टीमों लगी है लेकिन टूर्नामेंट की सबसे महंगी फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम का दावा भी बेहद मजबूत लग रहा है।
आईपीएल की नई टीम है और ऑक्शन में इस फ्रेंचाइजी ने कुछ ऐसे खिलाडय़िों को अपने पाले में किया है जो चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस जैसी दिग्गज टीमों को धूल चटाने का दम-खम रखती है।
लखनऊ सुपरजायंट्स की कमान केएल राहुल के हाथ में है। जो क्रिकेट छोटे फॉर्मेट के सबसे ज्यादा खतरनाक खिलाड़ी माने जाते हैं। इस टीम में मेंटर की भूमिका में गौतम गम्भीर है जो काफी अनुभवी है।
गौती की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल चैंपियन भी बन चुका है। गौती ने अपने अनुभव के बल पर लखनऊ ने एक जबर्दस्त टीम बना डाली है।
5 days to go! #AbApniBaariHai pic.twitter.com/o5v4py7fCl
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) March 21, 2022
लखनऊ सुपरजायंट्स पहले ही सीजन में चैम्पियन बन जाये तो इसमें किसी को हैरानी होने की जरूरत नहीं है क्योंकि उसके पास केएल राहुल जैसा चैंपियन बल्लेबाज और क्विंटन डिकॉक जैसा खतरनाक सलामी बल्लेबाज के साथ-साथबेहतरीन तेज गेंदबाजों और ऑलराउंडरों लम्बी लिस्ट है जो उसको टॉप पर पहुंचा सकती है।
https://twitter.com/LucknowIPL/status/1500477308745879553?s=20&t=oNkOHmLnnmnlMGy6K3vigQ
टीम की ताकत है बल्लेबाजी और ऑलराउंडर
लखनऊ सुपर जायंट्स के पास विश्व स्तर के बल्लेबाज मौजूद है और साथ शानदार ऑलराउंडर से ये टीम मजबूत नजर आ रही है। लखनऊ के पास केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक जैसे गजब के सलामी बल्लेबाज मौजूद है जबकि मध्य क्रम में मनीष पांडे, दीपक हुड्डा इस टीम को ताकत देते नजर आ रहे हैं। ऑलराउंडरों में मार्कस स्टोयनिस, जेसन होल्डर, क्रुणाल पंड्या, कृष्णप्पा गौतम, काइल मेयर्स इस टीम में नई जान फूंक दी है।
https://twitter.com/LucknowIPL/status/1505567422014959620?s=20&t=oNkOHmLnnmnlMGy6K3vigQ
ये हैं तुरुप के इक्के
केएल राहुल इस समय प्रचंड फॉर्म में है और आईपीएल के पिछले दो सीजन में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है। रवि बिश्नोई और मार्कस स्टोयनिस व क्विंटन डिकॉक जैसे खिलाड़ी लखनऊ की टीम के लिए तुरुप के इक्के साबित हो सकते हैं।
लखनऊ सुपर जायंट्स
केएल राहुल (कप्तान), मार्कस स्टोयनिस, रवि बिश्नोई, क्विंटन डिकॉक, मनीष पांडे, जेसन होल्डर, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, मार्क वुड, आवेश खान, अंकित राजपूत, कृष्णप्पा गौतम, दुष्मंता चमीरा, शाहबाज नदीम, मनन वोहरा, मोहसिन खान, आयुष बढोनी, काइल मायर्स, कर्ण शर्मा, एविन लुऊस, मयंक यादव और बी साई सुदर्शन
गेंदबाजी थोड़ी कमजोरी है
गेंदबाजी की बात की जाये लखनऊ सुपर जायंट्स के पास बेहतरीन गेंदबाज है लेकिन कुछ जगहों पर ये टीम कमजोर लग रही है। दरअसल टीम में युवा गेंदबाजों की लम्बी फौज है। उनमें लखनऊ सुपर जायंट्स के पास बेहतरीन गेंदबाज शामिल है। इसके साथ ही रवि बिश्नोई पर सबकी नजरे होगी लेकिन ये खिलाड़ी अनुभव के मामले में कमजोर है।