जुबिली न्यूज डेस्क
आस्ट्रेलिया ने भारत को भगवान शिव, भगवान विष्णु और जैन परंपरा आदि से संबद्ध 29 पुरावशेषों को वापस लौटा दिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को इन प्राचीन मूर्तियों को निरीक्षण किया।
ये पुरावशेष अलग-अलग समय अवधि के हैं, जिसमें से कुछ तो 9-10 शताब्दी ईस्वी पूर्व के हैं। सूत्रों के मुताबिक एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 29 पुरावशेषों को भारत को लौटाया है।
रिपोर्ट के अनुसार, ये पुरावशेष छह श्रेणियों, ‘शिव और उनके शिष्यों’, ‘शक्ति की पूजा’, ‘भगवान विष्णु और उनके रूप’, जैन परंपरा, चित्र और सजावटी वस्तुओं से नाता रखते हैं।
यह भी पढ़ें : विधान परिषद चुनाव में अपने पुराने M-Y फॉर्मूले पर लौटी सपा
यह भी पढ़ें : असम के सीएम ने राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस को क्या चुनौती दी?
यह भी पढ़ें : डॉ. फाउची ने कहा-यूरोपीय देशों जैसी फिर तबाही मचा सकता है कोरोना, चौथी डोज…
ये मुख्य रूप से विभिन्न प्रकार की सामग्रियों जैसे बलुआ पत्थर, संगमरमर, कांस्य, पीतल से बनी मूर्तियां और कागज पर बनी चित्रकारी (पेंटिंग) हैं। ये प्राचीन वस्तुएं गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, यूपी, तमिलनाडु, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल की हैं।
In a historic move, 29 antiquities have been repatriated to India by Australia.
PM @narendramodi inspected these antiquities which returned from Australia.
These antiquities come from different time periods, with earliest dating to 9-10 century CE.@PMOIndia @MinOfCultureGoI pic.twitter.com/SR6dM48ddv
— Ministry of Information and Broadcasting (@MIB_India) March 21, 2022
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच जल्द होगा व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर
भारत और ऑस्ट्रेलिया इस महीने के अंत तक व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करने की तैयारी कर रहे हैं। आस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के लिए आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ अपनी एक डिजिटल शिखर बैठक में 1,500 करोड़ रुपये के निवेश पैकेज की घोषणा करने वाले हैं।
यह भी पढ़ें : यूपी के इन आलीशान स्कूलों में पढ़ेंगे मजदूरों के बच्चे
यह भी पढ़ें : राजभर ने कहा लोकसभा चुनाव भी सपा के साथ लडूंगा
यह भी पढ़ें : भारत में 1500 करोड़ का निवेश करने जा रहा है आस्ट्रेलिया
महत्वाकांक्षी ‘मुक्त व्यापार समझौता’ (एफटीए) के प्रथम चरण को संभवतया अंतिम रूप दिए जाने की पुष्टि रविवार को आस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त बैरी ओ फारेल ने की थी।
इस समय दोनों देशों का व्यापार करीब 12 अरब अमेरिकी डॉलर का है। उम्मीद की जा रही है कि वस्तुओं और सेवाओं पर प्रथम चरण के समझौते के साथ ही इसमें और वृद्धि होगी। मोदी और मॉरिसन के बीच जून 2020 में हुई पहली डिजिटल शिखर बैठक के बाद सोमवार को बैठक होने वाली है।