जुबिली स्पेशल डेस्क
ऑकलैंड। ऑस्ट्रेलिया ने महिला वनडे विश्व कप के 18वें मुकाबले में भारतीय महिला टीम को 6 विकेट से पराजित करके सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है। टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया ने लगातार पांचवीं जीत दर्ज की है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 277 रन का ठीक-ठाक स्कोर बनाया है। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 49.3 ओवर में चार विकेट पर 280 रन का स्कोर बनाकर मैच छह विकेट से अपने नाम कर लिया है।
इससे पूर्व ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को यहां ईडन पार्क में महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट पर 277 रन का ठीक-ठाक स्कोर बनाया है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
भारतीय टीम ने यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए 277 रन बनाये है। इस स्कोर में कप्तान मिताली राज, यास्तिका भाटिया और हरमनप्रीत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया है। हरमनप्रीत और पूजा वस्त्रकार ने आखिरी ओवर में तेज बल्लेबाजी करतेहुए 47 गेंद पर 64 रन की साझेदारी कर भारत को बड़े स्कोर पहुंचाया।
प्लेइंग इलेवन
भारत: स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, स्नेह राणा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, झूलन गोस्वामी, मेघना सिंह तथा राजेश्वरी गायकवाड़।
ऑस्ट्रेलिया: एलिसा हीली (विकेटकीपर), राचेल हेन्स, मेग लैनिंग (कप्तान), एलिसे पेरी, बेथ मूनी, ताहलिया मैकग्राथ, एशले गार्डनर, जेस जोनासेन, अलाना किंग, मेगन शुट्ट तथा डार्सी ब्राउन।