जुबिली स्पेशल डेस्क
यूक्रेन पर रूस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। वहीं दोनों देशों के बीच चल रहे युद्ध के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेेलेंस्की ने कहा है कि रूस के हमले में अब तक यूक्रेन के 1,300 सैनिकों की मौत हुई है।
देश की राजधानी कीव में एक संवाददाता सम्मेलन में राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि युद्ध में बड़ी संख्या में रूसी सैनिकों की भी जान गई है।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि युद्ध में शुक्रवार को 500 से 600 रूसी सैनिकों ने आत्मसमर्पण किया है।जेलेंस्की ने कहा कि रूसी सेना में शामिल कई लोगों को ये भी नहीं बताया गया है कि उन्हें युद्ध के मैदान में क्यों भेजा गया है।
यह भी पढ़ें : ‘UP में जीत 80-20 की है और यह माहौल लंबे समय तक रहेगा’
यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश के चुनावी नतीजे पर क्या बोले अखिलेश ?
यह भी पढ़ें : …तो पश्चिमी यूपी में जाट-मुसलमान एकता काम आई?
यूक्रेन के राष्ट्रपति लगातार पुतिन से बातचीत करना चाहते हैं और मिलकर इस मामले को सुलझाना चाहते हैं लेकिन अभी तक रूस ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। हालांकि तुर्की ने इसको लेकर बड़़ा दावा किया है।
यह भी पढ़ें : एमसीडी चुनाव टालने को लेकर केजरीवाल हुए नाराज, जानिए क्या है पूरा मामला
यह भी पढ़ें : यूपी और पंजाब में एक-एक सीट जीतने के बाद मायावती ने क्या कहा?
यह भी पढ़ें : भाजपा की बंपर जीत पर प्रशांत किशोर ने कही ये बात
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने तुर्की समकक्ष रेसेप तैय्यप एर्दोगन से कहा है कि उन्हें यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ बैठक करने में कोई आपत्ति नहीं है। तुर्की के विदेश मंत्री मेवलुत कावुसोग्लू ने रविवार को यह जानकारी मीडिया को दी है।
कावुसोग्लु ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, कि हम रूस और यूक्रेन के नेताओं की बैठक आयोजित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। युद्ध की शुरुआत से पहले भी, हमने ऐसे प्रयास किए थे।