जुबिली स्पेशल डेस्क
बुमराह की खतरनाक गेंदबाजी के आगे मेहमान श्रीलंका की बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में जारी दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन केवल 109 रन के स्कोर पर ढेर हो गई है।
मैच के दूसरे दिन श्रीलंका की टीम ने कल के स्कोर6 विकेट पर 86 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन उसकी पूरी टीम केवल 109 रन ही बना सकी है।
इस तरह से टीम इंडिया को पहली पारी में 143 रन की बढ़त मिली। जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके, जबकि मोहम्मद शमी और रविचंद्रन अश्विन को 2-2 सफलता मिली. एक विकेट अक्षर पटेल ने लिया।
इससे पूर्व कल श्रेयस अय्यर (92) मात्र आठ रन से अपना शतक बनाने से चूक गए लेकिन उनकी इस जुझारू पारी के सहारे भारत स्पिन की मददगार पिच पर शनिवार को यहां दूसरे पिंक बॉल टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन श्रीलंकाई स्पिनरों के सामने 252 रन का स्कोर ही बना सका।
भारतीय टीम ने पहली पारी में 59.1 ओवर में 252 रन का स्कोर ही बना सकी लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए मेहमान टीम लडख़ड़ा गयी और उसने स्टंप्स तक अपने छह विकेट मात्र 86 रन के स्कोर पर ढेर हो गए थे।
बुमराह ने तीन, नोहम्मद शमी ने दो और लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल ने एक विकेट लेकर श्रीलंका बल्लेबाजों के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है।श्रीलंका की पारी में एंजेलो मैथ्यूज ने एकतरफा संघर्ष करते हुए 85 गेंदों में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से सर्वाधिक 43 रन बनाये। स्टंप्स के समय निरोशन डिकवेला 13 और लसिथ एम्बुलदेनिया खाता खोले बिना क्रीज पर थे।
पहले दिन स्कोर भारत पहली पारी
मयंक अग्रवाल रन आउट 4
रोहित शर्मा का धनंजय बो एम्बुलदेनिया 15
हनुमा विहारी का दिकवेला बो प्रवीण 31
विराट कोहली पगबाधा बो धनंजय 23
ऋषभ पंत बो एम्बुलदेनिया 39
श्रेयस अय्यर स्ट. दिकवेला बो प्रवीण 92
रवींद्र जडेजा का थिरिमाने बो एम्बुलदेनिया 4
रवि अश्विन का दिकवेला बो धनंजय 13
अक्षर पटेल बो लकमल 9
मोहम्मद शमी का धनंजय बो प्रवीण 5
जसप्रीत बुमराह नाबाद . 0
अतिरिक्त :17
कुल :59.1 ओवर में 252
विकेट पतन: 1-10 , 2-29 , 3-76 , 4-86 , 5-126, 6-148, 7-183 , 8-215 , 9-229 , 10-252
गेंदबाज़ी
सुरंगा लकम 8- 3 -12- 1
विश्वा फर्नांडो 3-0 -18-0
लसिथ एम्बुलदेनिया 24 -2 -94- 3
प्रवीण जयाविक्रमा 17.1 -3- 81- 3
धनंजय डीसिल्वा 7- 1 -32- 2
श्रीलंका पहली पारी
कुशल मेंडिस का श्रेयस बो बुमराह 02
दिमुथ करुणात्ने बो शमी. 04
लाहिरू थिरिमाने का श्रेयस बो बुमराह 08
एंजेलो मैथ्यूज का रोहित बो बुमराह 43
धनंजय दी सिल्वा पगबाधा बो शमी 10
चरित असलंका का अश्विन बो अक्षर 05
निरोशन डिकवेला खेल रहे 13
लसित एम्बुलदेनिया खेल रहे. 00
अतिरिकत : 01
कुल: 30 ओवर में छह विकेट पर 86
विकेट पतन: 1-2, 2-14, 3-14, 4-28, 5-50, 6-85
गेंदबाजी
जसप्रीत बुमराह 7-3-15-3
रविचंद्रन अश्विन 6-1-16-0
मोहम्मद शमी 6-1-18-2
रवींद्र जडेजा 6-1-15-0
अक्षर पटेल 5-1-21-1