जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने शनिवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाक़ात की. विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद यह शिवपाल और अखिलेश की पहली मुलाक़ात है.
इस मुलाक़ात में दोनों नेताओं ने इस मुद्दे पर मन्त्रणा की कि आखिर वह कौन से कारण रहे जिनकी वजह से समाजवादी पार्टी अपने लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई. बताया जाता है कि अखिलेश यादव करहल और आज़म खां रामपुर सीट से इस्तीफ़ा दे सकते हैं. अखिलेश आज़मगढ़ से और आज़म खां रामपुर से सांसद हैं.
समाजवादी पार्टी ने विधानसभा चुनाव में पिछले चुनाव के अपेक्षा बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और 47 सीटों से बढ़कर 111 पर पहुँच गई लेकिन बहुमत के आंकड़े को छूने से वह काफी पीछे रह गई. हालांकि इस चुनाव परिणाम में बड़ी संख्या में ऐसी सीटें भी हैं जिन पर बहुत कम अंतर से जीत हार हुई है.
अखिलेश यादव ने करहल से एक बड़े अंतर से जीत दर्ज की है तो उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव ने भी जसवंतनगर सीट पर बीजेपी को करीब 91 हज़ार वोट से हराया है. इस बड़ी जीत के बाद भी सत्ता न हासिल हो पाने का मलाल तो है ही क्योंकि इस चुनाव में पूरा चुनाव ही बीजेपी बनाम समाजवादी पार्टी में सिमट गया था. चुनाव परिणाम में भी यही दो पार्टियाँ प्रमुख रूप से नज़र आई हैं.
यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश में बन रही है सूबे की सबसे लम्बी रेल टनल
यह भी पढ़ें : शहीद भगत सिंह के गाँव में शपथ गृहण करेगी पंजाब की नयी सरकार
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान में गिरी भारतीय मिसाइल तो मचा हड़कम्प
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : …तब अखिलेश यादव जाग रहे होते तो आज मुख्यमंत्री होते