जुबिली स्पेशल डेस्क
रूस और यूक्रेन के बीच किसी तरह से तनाव कम नहीं हो रहा है। रूस पीछे हटने को तैयार नहीं है जबकि यूक्रेन ने भी अभी तक रूस के सामने घुटने नहीं टेके हैं। इस वजह से दोनों देशों के बीच जंग को अब 17 दिन होने जा रहेे हैं।
ये बात भी सच है कि रूसी फौज यूक्रेन के कई शहरों पर अपना कब्जा करती नजर आ रही है। इस दौरान उसे यूक्रेन के लोगों का गुस्सा भी झेलना पड़ रहा है।
यूक्रेन के एक बुजुर्ग दंपति ने रूसी सैनिकों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए गजब का साहस दिखा डाला। इसका नतीजा यह रहा कि रूसी हथियारबंद सैनिकों को वहां भागना पड़ा। सोशल मीडिया पर इस पूरी घटना का वीडियो भी वायरल हो गया है।
Video purports to show Russian invaders attempting to pillage village houses in Voznesensk, Mykolayiv Oblast, and getting chased out by the unarmed owners.
Full version: https://t.co/KSACIo86znpic.twitter.com/VLMii594tu
— Euromaidan Press (@EuromaidanPress) March 8, 2022
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि रूसी सैनिक जब इस दंपति से उनका घर और प्रॉपर्टी खाली करने को कहा तो बुजुर्ग जोड़े ने रूसी सैनिकों जमकर फटकार लगायी और उन्हें वापस जाने को कहा।
यूक्रेनी दंपति रूसी सैनिकों के पीछे-पीछे परिसर के मेन गेट तक जाते हैं, जिससे यह सुनिश्चित हो कि सभी सोल्जर्स यहां से चले गए हैं। इस दौरान वहां पर मौजूद कुत्ता भी रूसी सैनिकों को देखकर खूब भौंकता हुआ नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर लोग इस यूक्रेनी दंपति की जमकर तारीफ कर रहे हैं और कहा रहे हैं कि रूसी सेना से लडऩे के लिए हर एक यूक्रेनी नागरिक के अंदर ऐसी ही बहादुरी की जरूरत है।
इस दौरान रूसी सैनिकों ने गोली चलाकर इस बुजुर्ग जोड़े को डराने कीभी कोशिश की लेकिन उसपर वो लोग डरे नहीं और इस बुजुर्ग जोड़े ने रूसी सैनिकों को खदेड़ डाला। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बुजुर्ग जोड़े के पास कोई हथियार नहीं है।