Tuesday - 29 October 2024 - 2:02 PM

संजय राउत ने बताया- BJP यूपी में किसकी वजह से जीती

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में उत्तर प्रदेश और पंजाब के नतीजे हैं। यूपी में जहां भाजपा दोबारा सरकार बनाने जा रही है तो वहीं पंजाब की सत्ता में पहली बार आई आम आदमी पार्टी ने अपने प्रदर्शन से सबको हैरान कर दिया है।

यूपी में बीजेपी को बड़ी जीत मिलने के बाद कई राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने बीजेपी की जीत पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और बताया कि किसकी वजह से यूपी में एक बार फिर कमल का फूल खिला है। उन्होंनेकहा कि यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत में मायावती और ओवैसी के योगदान से ऐसा हो पाया है।

राउत ने कहा, बीजेपी को बड़ी जीत मिली है, यूपी उनका राज्य था फिर भी अखिलेश यादव की सीटें बढ़ गई है। बीजेपी की जीत में मायावती और ओवैसी का योगदान है इन सबको पद्मविभूषण और भारत रत्न देना पड़ेगा। हम लोग खुश हैं, हार-जीत होती रहती है। आपकी खुशी में हम भी शामिल हैं। संजय राउत ने पंजाब में भाजपा की हार पर सवाल खड़े किए हैं।

उन्होंने कहा, कि आप हमें बार-बार बोलते हो कि शिवसेना को यूपी में कितनी सीटें मिलीं? यूपी में कांग्रेस और शिवसेना की जो हार हुई है उससे बुरा हाल आपका पंजाब में हुआ है। इस बारे में आप थोड़ा देश को मार्गदर्शन दीजिए।

यह भी पढ़ें :  ‘UP में जीत 80-20 की है और यह माहौल लंबे समय तक रहेगा’

यह भी पढ़ें :  उत्तर प्रदेश के चुनावी नतीजे पर क्या बोले अखिलेश ?

यह भी पढ़ें :  …तो पश्चिमी यूपी में जाट-मुसलमान एकता काम आई?

चिंता का विषय ये हैं कि पंजाब में बीजेपी जो एक राष्ट्रीय पार्टी है उसे पंजाब की जनता ने पूरी तरह से नकारा है। पीएम मोदी, गृह मंत्री और रक्षा मंत्री ने वहां जमकर प्रचार किया फिर भी बीजेपी क्यों हार गई?

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी को महज एक सीट पर जीत मिली है। साल 2017 में बीएसपी का वोट शेयर 22 प्रतिशत था जो इस बार कम होकर 12.8 फीसदी हो गया है। वहीं पंजाब में बीएसपी का शिरोमणि अकाली दल के साथ गठबंधन था। बीएसपी को पंजाब में भी एक सीट मिली है और वोट शेयर 1.7 प्रतिशत रहा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com