जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. सीरम इन्स्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया ने 12 से 17 साल के बच्चो के लिए विकसित किये गए कोरोना रोधी टीके कोवोवैक्स के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है. इस उम्र के बच्चो के लिए विकसित किया गया यह चौथा टीका है. भारतीय औषधि महानियंत्रक के पास 21 फरवरी को भेजे गए आवेदन में सीरम इन्स्टीट्यूट के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह ने बताया है कि कोवोवैक्स ज्यादा असरदार और ज्यादा सुरक्षित टीका है. 12 से 17 साल उम्र के बच्चे इसे बर्दाश्त कर सकते हैं. 2707 बच्चो पर इसका पृग किया जा चुका है. इसमें महामारी से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता ज्यादा है.
कोवोवैक्स भारत में विकसित किया गया कोरोना रोधी टीका है. दिसम्बर 2021 को इसे वयस्कों को लगाने की सिफारिश की गई थी और अब यह बच्चो के लिए भी तैयार कर दिया गया है. आवेदन में कहा गया है कि यह टीका देश और दुनिया के बच्चो को कोरोना से बचने में मददगार साबित होगा. इस टीके को 28 दिसम्बर को वयस्कों के लिए इमरजेंसी में इस्तेमाल की इजाज़त दी गई थी. हालांकि भारत में लगाए जा रहे कोरोना रोधी टीकों में अभी कोवोवैक्स को शामिल नहीं किया गया है.
जिस तरह से कोवोवैक्स को वयस्कों के लिए इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी गई थी उसी तरह से इसे बच्चो में भी इमरजेंसी में ही इस्तेमाल की छूट दी गई है.
भारत में फिलहाल 15 से 18 साल के बच्चो को कोवैक्सीन लगाई जा रही है. 15 साल से कम उम्र के बच्चो के टीकाकरण के लिए भारत सरकार की तरफ से कोई दिशा निर्देश नहीं आया है.
यह भी पढ़ें : EVM को लेकर हंगामे के बाद वाराणसी के एडीएम को सस्पेंड करने की तैयारी
यह भी पढ़ें : फिलहाल जा नहीं रही योगी सरकार
यह भी पढ़ें : …तो क्या राज्यसभा सांसद बनेंगी प्रियंका गांधी
यह भी पढ़ें : रूस और यूक्रेन की जंग का खामियाजा भुगतेंगे भारत समेत कई देश
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बम घरों पर गिरें कि सरहद पर, रूह-ए-तामीर ज़ख़्म खाती है