जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग का असर भारत समेत तमाम देशों पर पड़ने वाला है. इस जंग की वजह से कच्चे तेल के दामों में आग लग गई है. कच्चा तेल महंगा होने का मतलब आम आदमी की ही जेब कटना है. भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने भी स्पष्ट कर दिया है कि इस जंग का असर भारत पर महंगाई की शक्ल में पड़ेगा. इसकी वजह से अर्थव्यवस्था की रफ्तार धीमी हो जायेगी और इसे पटरी पर आने में बहुत वक्त लगेगा.
एक न्यूज़ चैनल से मुखातिब रघुराम राजन ने कहा कि रूस और यूक्रेन की जंग का असर भारत समेत कई देशों में बढ़ने वाली महंगाई की मार की शक्ल में सामने आएगा. यह जंग तो खत्म हो जायेगी लेकिन महंगाई पर लगाम लग पाने में बहुत ज्यादा वक्त लगेगा.
रघुराम राजन ने कहा कि दुनिया एक तरफ रूस और यूक्रेन की जंग की वजह से महंगे हो रहे कच्चे तेल की वजह से महंगा तेल खरीदने को मजबूर होगा तो दूसरी तरफ अमेरिका समेत कई देशों द्वारा रूस पर लगाए गए कड़े प्रतिबंधों का खामियाजा भी कई देशों को भुगतना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि रूस एनर्जी समेत कई कमोडिटी का एक्सपोर्ट करता है. प्रतिबंधों की वजह से एक्सपोर्ट की राह में बाधाएं आयेंगी और इसका असर दुनिया की अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा.
उन्होंने बताया कि भारत की ईरान और वेनुजुएला के साथ कच्चे तेल को लेकर बातचीत चल रही है. अगर वहां से सप्लाई शुरू हो जाती है तो नुक्सान को काफी हद तक कम किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें : गुरुग्राम में धर्म को हथियार बनाकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश
यह भी पढ़ें : कुत्ते के भौंकने से नाराज़ सिपाही ने दी उसे दर्दनाक मौत
यह भी पढ़ें : शराब के नशे में धुत्त अपने ही रीडर को DIG ने भेज दिया जेल
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बम घरों पर गिरें कि सरहद पर, रूह-ए-तामीर ज़ख़्म खाती है