जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव अब खत्म हो चुके हैं। यूपी में सात चरण में मतदान हुए है और दस मार्च को इसका नतीजा आना है। उधर यूपी विधान सभा चुनाव के दौरान जेल से बाहर नहीं आ सके आजम खान को वोटिंग खत्म होने के एक दिन बाद ही राहत मिली है।
दरअसल मंगलवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच से उन्हें जमानत दे दी है लेकिन अभी भी उनको जेल के अंदर रहना पड़ेगा क्योंकि उनके खिलाफ दो मामलों में फैसला सुरक्षित है।
बता दें कि इससे पहले आजम खान यूपी विधान सभा चुनाव में प्रचार करने के लिए सुप्रीम कोर्ट से जमानत की गुहार लगायी थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने आजम खान को जोरदार झटका दिया था।
यह भी पढ़ें : …तो इस मामले में सबसे आगे रहीं प्रियंका और मायावती सबसे पीछे
यह भी पढ़ें : चीनी विदेश मंत्री ने कहा- चीन और भारत को प्रतिद्वंद्वी की बजाय पार्टनर बनना चाहिए
यह भी पढ़ें : एक्जिट पोल में भाजपा की जीत दिखाने पर अखिलेश यादव ने क्या कहा?
समाजवादी पार्टी नेता आजम खान को सुप्रीम कोर्ट ने चुनावों के लिए अंतरिम जमानत देने से मना कर दिया था आजम खान चाहते हैं कि चुनाव में हिस्सा लेने के लिए कोर्ट से उनको राहत मिले फिलहाल सुप्रीम कोर्ट ने जमानत से इनकार कर दिया था।
बता दें कि आजम खां बीते दो सालों से सीतापुर की जेल में बंद हैं। कई मामलों में उनपर केस चल रहा है। उनमें अवैध जमीन कब्जाने, फर्जी कागज़ात पेश करने जैसे गम्भीर मामले हैं।
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : यह सुबह-सुबह की बात है
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : हर स्याह-सफ़ेद का नतीजा इसी दुनिया में मिल जाता है सरकार
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : ज़िन्दगी के रंगमंच से विदा नहीं होंगी लता मंगेशकर
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : 74 बरसों में कितना कुछ बदल गया बापू