जुबिली स्पेशल डेस्क
पांच राज्यों में विधान सभा चुनाव खत्म हो गए है। दस मार्च को इसके परिणाम आने वाले हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। बाद अगर गोवा की जाये तो यहां पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है।
उधर कांग्रेस ने नतीजा आने से पहला बड़ा कदम उठाया है। मीडिया रिपोट्र्स की माने तो गोवा कांग्रेस ने दलबदल के भय से अपने प्रत्याशियों को रिसॉर्ट में भेजने का बड़ा फैसला किया है।
यह भी पढ़ें : …तो इस मामले में सबसे आगे रहीं प्रियंका और मायावती सबसे पीछे
दरअसल कांग्रेस ने यह कदम पिछली गलतियों से सबक लेते हुए उठाया है। 2017 के विधानसभा चुनाव की चूक को दोहराना नहीं चाहती जब सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने के बावजूद भी कांग्रेस राज्य में सरकार बनाने में नाकाम रही थी।
यह भी पढ़ें : चीनी विदेश मंत्री ने कहा- चीन और भारत को प्रतिद्वंद्वी की बजाय पार्टनर बनना चाहिए
यह भी पढ़ें : एक्जिट पोल में भाजपा की जीत दिखाने पर अखिलेश यादव ने क्या कहा?
इस वजह कांग्रेस इस बार कोई जोखिम नहीं लेना चाहती है और इसलिए अपने प्रत्याशियों को रिसॉर्ट भेजा है। हालांकि इसको कांग्रेस ने अभी कोई ठोस जानकारी नहीं दी है लेकिन मीडिया रिपोट्र्र्स में इस तरह की बाते सामने आ रही है।
2017 के विधानसभा चुनाव में क्या हुआ था
2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने गोवा की 40 में से 17 सीटों पर जीत का परचम लहराया था लेकिन सरकार बनाने से चूक गई थी और बीजेपी ने केवल 13 सीट जीतकर छोटी पार्टियों और निर्दलीयों के सहारे वहां पर अपनी सरकार बना ली थी लेकिन इस बार कांग्रेस ने पूरी गलतियों से सीखते हुए आगे बढ़ रही है।
यह भी पढ़ें : रूस के इस शर्त की वजह से तेल की कीमतों में लगी आग
यह भी पढ़ें : ‘मुझे कहा गया चुप रहोगे तो राष्ट्रपति बन जाओगे’