जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब के शौक़ीन बाज़ नहीं आ रहे हैं. हद तो यह है कि ज़िम्मेदार लोग भी क़ानून की धज्जियां उड़ाते हुए अपने लिए शराब का इंतजाम किये ले रहे हैं. चम्पारण रेंज के डीआईजी प्रणव कुमार प्रवीण ने रविवार को अपने रीडर देवाशीष मित्रा को फोन मिलाया तो देवाशीष की आवाज़ उन्हें नशे की वजह से अजीब-ओ-गरीब लगी. कुछ देर की बातचीत से ही वह सारा माजरा समझ गए. इसके बाद उन्होंने पुलिस बुलाकर अपने रीडर को गिरफ्तार करवा दिया.
देवाशीष पिछले कई साल से डीआईजी के रीडर हैं और सभी वरिष्ठ अधिकारी उन्हें भरोसेमंद मानते हैं इसी वजह से वह डीआईजी के गोपनीय रीडर की ज़िम्मेदारी संभालते हैं. डीआईजी आवास पर ही उनकी ड्यूटी रहती है. रविवार की शाम को वह ऑन ड्यूटी शराब पिए हुए थे. डीआईजी आवास से हिरासत में थाने लाकर ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गई तो उन्हें नशे में पाया गया. शराब पीने की पुष्टि के साथ ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. मेडिकल जांच के बाद उनका कोरोना टेस्ट होगा और उसके बाद उन्हें जेल भेज दिया जायेगा.
बिहार सरकार ने राज्य में शराबबंदी क़ानून लागू कर रखा है. पूरे राज्य में कहीं शराब नहीं बिकने पाए यह तय करने की ज़िम्मेदारी पुलिस की ही है. इसके बावजूद आये दिन लोग ज़हरीली शराब पीकर मरते रहते हैं. पुलिस की वर्दी पहनकर इतनी महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी निभाने के दौरान देवाशीष को शराब पीना भारी पड़ गया.
यह भी पढ़ें : तीन महीने बाद ही अंकिता लोखंडे ने कर ली फिर से शादी
यह भी पढ़ें : रोडवेज एमडी ने कहा पत्रकारों के लिए जारी होंगे यह निर्देश
यह भी पढ़ें : कालेज हॉस्टल में हुए इस ब्लास्ट से 13 लोग झुलसे, दो की हालत नाज़ुक
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बम घरों पर गिरें कि सरहद पर, रूह-ए-तामीर ज़ख़्म खाती है