जुबिली स्पेशल डेस्क
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न की मौत को लेकर अब थाईलैंड में जांच हो रही है। इस पूरे मामले में सोमवार को थाईलैंड पुलिस ने शेन वॉर्न की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट को लेकर मीडिया में खुलासा किया है।
पुलिस ने कहा है कि शेन वार्न की नैचुरल हुई है और इसमें अभी तक कोई संदिग्धता नहीं पाई गई है। थाईलैंड पुलिस ने इसपर पर मीडिया में बयान देते हुए बताया है कि ‘पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिल गई है, जिसमें मेडिकल ओपिनियन यही है कि शेन वॉर्न की मौत नैचुरल ही हुई है।
पुलिस जल्द ही इसके अनुसार वकीलों से बात करेगी। बता दें कि 52 साल के शेन वॉर्न थाईलैंड में छुट्टियां मनाने के लिए गए थे. 4 मार्च की शाम को उनका निधन हो गया था।
उनके निधन की खबर से पूरा क्रिकेट जगत शोक में डूब गया था। थाईलैंड पुलिस ने शुरुआत में ही किसी भी तरह की गड़बड़ी होने से इनकार किया था। इसपर पुलिस ने शेन वॉर्न के तीन दोस्तों से भी पूछताछ की थी।
शेन वॉर्न का निधन दिल का दौरा पडऩे से हुआ है। उनके निधन की खबर से पूरा क्रिकेट जगत शोक में डूब गया है। वॉर्न ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 145 टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा 708 विकेट चटकाए थे। उनके नाम वनडै में 194 मैचों में 293 विकेट दर्ज है।
90 के दशक में अनिल कुंबले, मुथैया मुरलीधरन और शेन वार्न ये तीन ऐसे नाम थे जिनकी गेंदबाजी पूरे विश्व क्रिकेट में चर्चा का विषय हुआ करती थी। ये तीनों स्पिनर के जादूगर कहलाते है और कहा जाता है कि तीनों ही गेंद को किसी भी सतह पर स्पिन कराने का माद्दा रखते थे। ऐसे में देखा जाये तो 90 के दशक में शेन वार्न की तूती बोलती थी।
कुंबले ने 1990 से 2008 तक भारत के लिए खेले 132 टेस्ट मैचों में कुल 619 विकेट लिए। श्रीलंकाई दिग्गज मुरलीधरन 133 मैचों में 800 विकेट लेकर इस सूची में पहले नबंर पर हैं। 145 मैचों में 708 विकेट के साथ वार्न दूसरे स्थान पर काबिज हैं। ये शेन वार्न ही थे जिन्होंने आईपीएल के पहले सत्र में राजस्थान रॉयल्स जैसी कमजोर टीम को रातों-रात शिखर पर पहुंचा दिया था और अपनी कप्तानी में आईपीएल खिताब दिलाया था।