जुबिली स्पेशल डेस्क
रूस और यूक्रेन में जंग को अब 11 दिन होने को जा रहे हैं लेकिन अब तक यूक्रेन ने रूस के आगे घुटने नहीं टेेके और लगातार रूस को कड़ी चुनौती देते नजर आ रहे हैं।
इतना ही नहीं रूस ने यूक्रेन के कई शहरों पर कब्जा कर लिया है और उसकी पूरी कोशिश है कि अगले कुछ दिनों में यूके्रन पर पूरा कब्जा करना। हालांकि अपने देश के अस्तित्व के लिए लड़ रहे यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की रूस को चुनौती देते नजर आ रहे हैं।
इसके साथ यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की लगातार कई देशों से मदद की गुहार लगायी है। जेलेंस्की ने शनिवार को अमेरिकी सांसदों को निजी तौर पर किए गए वीडियो कॉल में कहा कि संभव है कि वे उन्हें आखिरी बार जिंदा देख रहे हों।
ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि अगर रूसी हमले में जेलेंस्की की मौत हो जाती है तो वहां पर अगला राष्ट्रपति कौन होगा इसको लेकर तमात तरह की कयास लगायी जा रही है।
अगर रूस को लगता है कि जेलेंस्की को मौत की नींद सुला कर वहां पर तख्तापलट देगा तो ये उसकी बड़ी भूल होगी क्योंकि यूक्रेन के पास है वैकल्पिक प्लान है जो रूस को बड़ा झटका दे सकता है। दरअसल अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने रविवार को एक न्यूज ‘फेस द नेशन’ के साथ इंटरव्यू में जब ब्लिंकन से पूछा गया कि क्या अमेरिका जेलेंस्की के बिना यूक्रेनी सरकार का समर्थन करने के लिए अंतरिम योजना पर काम कर रहा है?
इसके जवाब में उन्होंने कहा, कि यूक्रेनियों के पास योजनाएं हैं… लेकिन मैं इस बारे में बात नहीं करूंगा या किसी भी तरह का डिटेल शेयर नहीं करूंगा। हालांकि हम इसे ‘सरकार की निरंतरता’ कह सकते हैं।
ब्लिंकन से पूछा गया कि अगर रूस जेलेंस्की को मार देता है तो इसका क्या रिजल्ट होगा। इस पर ब्लिंकन ने कहा, कि सबसे पहले मुझे यह कहना चाहिए कि राष्ट्रपति जेलेंस्की ने जो नेतृत्व दिखाया है वह उल्लेखनीय है।
वे इस अविश्वसनीय रूप से बहादुर यूक्रेनी लोगों के अवतार रहे हैं। मैं अभी एक दिन पहले अपने दोस्त और सहयोगी यूक्रेनी विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा के साथ यूक्रेन में था। यूक्रेनी सरकार एक या दूसरे तरीके से बनी रहेगी।