Saturday - 2 November 2024 - 11:33 AM

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने रूसी सेना को दी चेतावनी, कहा-‘अगर जीना चाहते हो, तो घर लौट जाओ’

जुबिली स्पेशल डेस्क

यूक्रेन पर रूस का शिकंजा कसता जा रहा है। रूसी सेना यूक्रेन के कई जगहों को अपने कब्जें में करने का दावा कर रही है। दोनों देशों के बीच जंग के आठ दिन हो गए है और दोनों एक दूसरे के खिलाफ कड़े तेवर दिखा रहे हैं।

रूसी हमले के बाद से हर दिन हजारों लोग देश छोडक़र जा रहे हैं। यूएन की रिपोर्ट के अनुसार रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद से एक सप्ताह में 10 लाख लोग देश छोडक़र भाग गए हैं। संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी (यूएनएचसीआर) का कहना है कि यूक्रेन के पश्चिमी हिस्से वाले पड़ोसी देशों में लोगों का भागकर जाना जारी है।

रूस लगातार यूक्रेन पर बमबारी कर रहा है लेकिन यूक्रेन के हौंसले कमजोर नहीं पड़े हैं। वो लगातार रूस को आंखे दिखा रहा है। इसी बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने एक बार फिर रूस को चेताया है।

यह भी पढ़ें : बेलारूस के राजदूत दावा-भारतीय छात्रों को पीटा गया, वापस यूक्रेन भेजा गया

यह भी पढ़ें :  यूपी चुनाव : 57 सीटों पर मतदान जारी, योगी का दावा- हम 80 से अधिक सीटें…

यह भी पढ़ें :  यूक्रेन संकट : कच्चे तेल कीमत 110 डॉलर प्रति बैरल के पार

जेलेंस्की ने रूसी सेना को साफ सन्देश देते हुए कहा कि अगर वो जीना चाहते हैं तो घर लौट जाएं। वे जहां कहीं भी जाएंगे छिपेंगे, मार दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि युद्ध के बाद हमने पुनर्निमाण की कसम खाई है, जिसकी कीमत रूस को चुकानी होगी।  वीडियो संबोधन में, राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि रूस, यूक्रेन को मास्को के क्रूर युद्ध के दौरान हुए सभी नुकसानों की भरपाई करेगा।

उन्होंने कहा कि हम हर घर, हर गली, हर शहर को बहाल करेंगे. उन्होंने रूसी सेना को चेतावनी देते हुए कहा कि हम नहीं चाहते हैं कि यूक्रेन, रूसी सैनिकों के शवों से ढंक जाए, इसलिए घर लौट जाओ। जेलेंस्की ने कहा कि पिछले एक हफ्ते में रूस के करीब 9 हजार सैनिक मारे जा चुके हैं, ऐसे में रूस के लिए बेहतर यही है कि पीछे हट जाओ।

यह भी पढ़ें : राजस्थान कांग्रेस में फिर मची रार, आखिर क्यों नाराज हैं पायलट खेमे के लोग

यह भी पढ़ें : …तो आर्यन खान के खिलाफ NCB को नहीं मिला कोई सबूत?

यह भी पढ़ें :  मौर्य और बीजेपी समर्थकों के बीच मारपीट का नया वीडियो आया सामने

मानवाधिकार के उच्चायुक्त (ओएचसीएचआर) निगरानी मिशन के संयुक्त राष्ट्र कार्यालय ने कहा कि उसने रूसी हमले के बाद से यूक्रेन में 752 नागरिकों की मौतें दर्ज की हैं। 525 के करीब लोग रूसी सैन्य कार्रवाई में घायल हुए हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com