- अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट
लखनऊ। डीजल पावर और कामर्शियल चैलेंजर्स ने पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल क्रीड़ा संघ के तत्वावधान में आयोजित अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन खेले गए अपने-अपने मैचों में जीत दर्ज की।
एनईआर स्टेडियम, ऐशबाग में खेले जा रहे मैचों में आज दिन के पहले मैच में कामर्शियल चैलेंजर्स ने इलेक्ट्रिकल थंडर बोल्ट्स को आठ विकेट से हराया। इलेक्ट्रिकल थंडरबोल्ट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 119 रन का स्कोर बनाया।
टीम से मनीष श्रीवास्तव ने सर्वाधिक 47 रन का योगदान किया। सूरज पाण्डेय ने 18 व सुनील सिंह ने 14 रन जोड़े। कामर्शियल चैलेंजर्स से गुरमीत सिंह ने तीन विकेट हासिल किए। मोनू को दो विकेट मिले। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कामर्शियल चैलेंजर्स ने 13 ओवर में दो विकेट पर 120 रन बनाकर मैच जीत लिया। टीम से विशाल पाण्डेय ने 58 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। आशीष इज़रा ने 28 रन जोड़े।
टूर्नामेंट के दूसरे मैच में डीजल पावर ने मेडिकल स्टार्स को 81 रन से हराया। डीजल पावर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में छह विकेट पर 167 रन बनाये। टीम से जितेंद्र सोनी ने नाबाद 53 रन की पारी खेली।
लखंता मीना ने नाबाद 33 रन बनाए। मेडिकल स्टार्स से मुकेश कुमार व डी.राम ने दो-दो विकेट हासिल किए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए मेडिकल स्टार्स की टीम 16.4 ओवर में 86 रन पर आलआउट हो गयी। टीम से प्रशांत ने सर्वाधिक नाबाद 22 रन बनाए। डीजल पावर से मुकेश कुमार व सूरज सिन्हा ने तीन-तीन जबकि संजीत कुमार दो विकेट चटकाए।