जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ रहे माननीयों की सम्पत्ति में सिर्फ पांच सालों में ज़बरदस्त उछाल आया है. 2017 में चुनाव लड़ चुके जिन उम्मीदवारों ने 2022 में फिर से जनता की अदालत में जाने का फैसला किया है, उनकी संख्या 301 है. इन 301 में 284 महानुभावों की सम्पत्ति में बेहिसाब बढ़ोत्तरी हुई है.
मुबारकपुर से आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लेमीन के शाह आलम उर्फ़ गुड्डू जमाली की बात करें तो 2017 के चुनाव में दिए गए इनके शपथपत्र में इनकी सम्पत्ति 118 करोड़ 76 लाख रुपये थी. 2022 के चुनाव तक इनकी सम्पत्ति मर 77 करोड़ नौ लाख रुपये का उछाल आया है. अब इनकी सम्पत्ति 195 करोड़ 85 लाख रुपये हो गई है.
यूपी इलेक्शन वाच और एसोसियेशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म (ADR) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ रहे अधिकाँश उम्मीदवारों के शपथपत्रों का अध्ययन किया है. इस अध्ययन में पता चला है कि छपरौली से बीजेपी के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे सहेंद्र सिंह रमाला की 2017 में कुल सम्पत्ति 38 करोड़ चार लाख रुपये थी जो महज़ पांच सालों में बढ़कर 84 करोड़ 50 लाख रुपये हो गई है. मतलब इनकी सम्पत्ति में पांच सालों में 46 करोड़ 45 लाख रुपये का इजाफा हुआ है.
इसी तरह फूलपुर निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे प्रवीण पटेल की सम्पत्ति 2017 में आठ करोड़ 26 लाख रुपये थी. वो 2022 में बढ़कर 40 करोड़ 26 लाख रुपये हो गई है. उनकी सम्पत्ति में पांच साल में 31 करोड़ 99 लाख रुपये का इजाफा हुआ है.
सम्पत्ति बढ़ाने वाले माननीयों में पहले स्थान पर भारतीय जनता पार्टी के विधायक हैं. बीजेपी के विधायकों की औसतन तीन करोड़ रुपये की सम्पत्ति बढ़ी है. समाजवादी पार्टी के विधायकों की औसतन दो करोड़ रुपये की बृद्धि हुई है. बहुजन समाज पार्टी के विधायकों की चार करोड़ रुपये वृद्धि हुई है.
यह भी पढ़ें : नशे में धुत्त पत्नी ने घोंट दिया पति का गला
यह भी पढ़ें : सीएम योगी ने अपने इस पूर्व मंत्री को बताया दगाबाज़
यह भी पढ़ें : होटल में मृत मिली युवती की मौत की गुत्थी सुलझी, हत्यारे ने बताई हत्या की वजह
यह भी पढ़ें : अयोध्या डीएम के आवास के बोर्ड का रंग भगवा से हरा किये जाने के क्या मायने हैं
यह भी पढ़ें : इन सीटों पर बीजेपी कभी नहीं जीती मगर इस बार झोंक दी है पूरी ताकत
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बम घरों पर गिरें कि सरहद पर, रूह-ए-तामीर ज़ख़्म खाती है