जुबिली न्यूज डेस्क
यूपी विधानसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान गुरुवार को होना है। 10 जिलों की कुल 57 सीटों के लिए कल मतदान होगा।
वहीं मंगलवार को कुशीनगर की फाजिलनगर सीट पर कल सपा और बीजेपी प्रत्याशी के समर्थकों में मारपीट का नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में दिख रहा कि समर्थक गाडिय़ों के काफिले पर पत्थरबाजी कर रहे हैं।
वहीं इस मामले में यूपी पुलिस ने सपा प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी (बदायूं से भाजपा सांसद) संघमित्रा मौर्य, बेटे अशोक मौर्य सहित दोनों पक्षों के कुल दो दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें : विदेश सचिव ने कहा-अब कीव में नहीं है कोई भारतीय
यह भी पढ़ें : नहीं मिल रही शेयर बाजार को राहत, खुलते ही 700 अंक से अधिक गिरा सेंसेक्स
यह भी पढ़ें : पुतिन को बाइडेन ने क्या चेतावनी दी?
मंगलवार को फाजिलनगर विधानसभा क्षेत्र के विशुनपुरा के पंचायत चाफ के खलवा टोला में सपा और बीजेपी के समर्थकों में भिड़ंत हो गई थी। इस घटना में दोनों पक्षों के मारपीट और पथराव में आधा दर्जन लोग घायल हो गए थे।
दोनों पार्टियों के काफिले में चल रहीं दर्जन भर गाडिय़ा क्षतिग्रस्त हो गईं थीं। इस मामले में बीजेपी की ओर से बदायूं की सांसद
व स्वामी प्रसाद की पुत्री संघमित्रा मौर्य व पुत्र अशोक मौर्य समेत दो दर्जन लोगों को नामजद किया गया है, जबकि सपा की ओर से तमकुही के ब्लॉक प्रमुख वशिष्ठ उर्फ गुड्डू राय व दुदही के प्रमुख पति लल्लन गोंड समेत एक दर्जन लोगों को नामजद किया गया है।
सपा-बीजेपी समर्थकों ने एक-दूसरे पर लगाए ये आरोप
मंगलवार को पंचायत चाफ के खलवा टोला में सपा और बीजेपी की गाडिय़ों के आमने-सामने आने के बाद दोनों पक्ष भिड़ गए थे। सपाइयों ने मौके पर पहुंची पुलिस को बताया था कि भाजपाइयों ने सपा प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला किया है।
यह भी पढ़ें : यूपी चुनाव : भविष्यवाणियों की भूल-भुलैयां- अनुमान ए, बी, सी, डी, ई, एफ…
यह भी पढ़ें : राजस्थान कांग्रेस में फिर मची रार, आखिर क्यों नाराज हैं पायलट खेमे के लोग
कार्यकर्ताओं ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों ने घेरे में लेते हुए उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला। सपाइयों ने स्वामी प्रसाद मौर्य के नेतृत्व में पडरौना-तमकुही मार्ग जाम कर धरना शुरू कर दिया था। वहीं बीजेपी के लोगों ने आरोप लगाया था कि सपा समर्थित लोगों ने उन पर हमला किया है।
स्वामी प्रसाद मौर्य और भाजपा समर्थकों में मारपीट का नया वीडियो आया सामने, देखिए कैसे गाड़ियों पर चले पत्थर#BJP #swamiprasadmaurya #Video pic.twitter.com/M0yKuzmhFX
— Hindustan (@Live_Hindustan) March 2, 2022
सामने आए नए वीडियो
कल से लेकर आज तक इस घटना के कई अलग-अलग वीडियो सामने आए हैं। इनमें से एक वीडियो में स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्रा मौर्य हाथ में डंडा लिए जाती नजर आ रही हैं। पीछे-पीछे कुछ सुरक्षाकर्मी भी हैं।
वीडियो में दूसरी पार्टी के कुछ समर्थकों से उनकी तीखी बहस होती दिख रही है। एक अन्य वीडियो में गांव के एक संकरे और कच्चे रास्ते पर काफिले की कुछ गाडिय़ा खड़ी नजर आ रही हैं। वहां एक प्रत्याशी के कुछ समर्थक भी मौजूद हैं।
वहीं दूसरी ओर से एक अन्य काफिले की गाडिय़ां जैसे ही इन समर्थकों के बगल से गुजरती हैं, ये उन गाडयि़ों पर पत्थर चलाने लगते हैं।
इस पत्थरबाजी में कई गाडयि़ों के शीशे टूट जाते हैं। एक अन्य वीडियो में फुटेज काफी हिल रही है लेकिन उसे देखने से यह पता चलता है कि दोनों तरफ के समर्थक एक-दूसरे से मारपीट कर रहे हैं। दोनों तरफ से चीख-पुकार और तनातनी के बाद मोबाइल पर वीडियो बना रहा शख्स वहां से भागने लगता है। इस भागमभाग के दौरान की फुटेज काफी हिली हुई है और कुछ भी समझ नहीं आ रहा है।