Sunday - 27 October 2024 - 11:28 PM

यूक्रेन ने कहा-न सरेंडर करेंगे और ना ही रूसी शर्तों के सामने झुकेंगे

जुबिली न्यूज डेस्क

यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध चरम पर पहुंच गया है। अमेरिका समेत यूरोपीय देश इस युद्ध को रोकने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली है।

वहीं सैटेलाइट इमेजरी कंपनी मैक्सर टेक्नॉलजी ने कहा है कि पहले रूसी सैनिकों का हथियारबंद काफिला यूक्रेन की ओर 27 किलोमीटर लंबा था, जो अब 60 किलोमीटर से अधिक हो गया है।

मैक्सर ने कहा है कि नई तस्वीरों से साफ होता है कि दक्षिणी बेलारूस में भी रूसी सैनिक और हेलिकॉप्टर मौजूद हैं, जो यूक्रेन की सीमा से महज 20 किलोमीटर की दूरी पर है।

यह भी पढ़ें :  योगी ने मायावती पर कसा तंज, कहा-ये बीएसपी है या मुस्लिम…

यह भी पढ़ें : यूक्रेन में फंसे भारतीयों की मदद के लिए विदेश जायेंगे ये चार केंद्रीय मंत्री 

इस बीच यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने सीएनबीसी को दिए साक्षात्कार में कहा है कि उनका देश आत्मसमर्पण नहीं करेगा।

कुलेबा ने कहा, ”यूक्रेन कूटनीतिक समाधान के लिए तैयार है लेकिन हम न तो सरेंडर करेंगे और न ही उनकी शर्तों के सामने झुकेंगे।”

यूक्रेन के विदेश मंत्री का यह बयान तब आया था, जब सोमवार को बेलारूस में रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधि बात कर रहे थे।

कुलेबा ने कहा कि उन्हें नहीं पता है कि वार्ता कब तक चलेगी। उन्होंने कहा कि इस जंग में जीत यूक्रेन की होगी।

यह भी पढ़ें : क्या रूस को लेकर ‘बाबा वेंगा’ की भविष्यवाणी सच होगी?

यह भी पढ़ें :  अमेरिका सहित कई देशों ने तोड़ा रूस से रिश्ता

कुलेबा ने सीएनबीसी को दिए इंटरव्यू में कहा, ”मैं एक डिप्लोमैट हूं और मुझे वार्ता की सफलता पर भरोसा है, लेकिन एक डिप्लोमैट होने के नाते मेरा लक्ष्य यह भी है कि रूस पर अधिकतम प्रतिबंध लगे। यूक्रेन को अधिक से अधिक हथियार मिले और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रूस को अलग-थलग किया जा सके। यह मेरी डिप्लोमैसी का अहम हिस्सा है।”

वहीं रूस ने यूक्रेन पर जमीन और आसमान दोनों तरफ से हमला शुरू कर दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार रूस ने कई बड़े शहरों को निशाना बनाया है।

यह भी पढ़ें : रूस पर भारत के रुख को लेकर जर्मनी ने क्या कहा?

यह भी पढ़ें : यूक्रेन की राजधानी की ओर बढ़ रहा है 60 किलोमीटर लंबा रूसी सेना का काफिला

रूसी हमले के कारण यूक्रेन के लोग जान बचाने के लिए पूर्वी यूरोप के देशों में भाग रहे हैं। पश्चिमी देश रूस पर लगातार प्रतिबंध बढ़ा रहे हैं। सोमवार को प्रतिबंधों के कारण रूस की मुद्रा रूबल में अमेरिका डॉलर के मुकाबले 29 प्रतिशत की गिरावट आई है।

विदेश मंत्री कुलेबा ने कहा कि रूस के आम लोगों को पुतिन के कारण भुगतना पड़ रहा है। कुलेबा ने कहा कि रूस के हर रूबल पर यूक्रेन का ख़ून लगा हुआ है।

यह भी पढ़ें :  187 वर्ष के लंबे इंतजार के बाद काशी विश्वनाथ मंदिर में मढ़ा गया सोना 

यह भी पढ़ें : लड़कियों पर शादी की उम्र थोपना गलत : RSS महिला विंग 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com