Monday - 28 October 2024 - 2:12 PM

58वीं राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता : मोहरों पर माथापच्ची में कुछ हारे तो कुछ बराबरी पर छूटे

कानपुर। 58वीं नेशनल चेस चैंपियनशिप-2022 के आज 6वें चक्र में 91 टेबलों पर शतरंज की मोहरों के साथ माथापच्ची ग्रैंड मास्टरों की भिड़ंत में कुछ मैच बराबरी पर छूटे तो कुछ में शिकस्त मिली।

इंटरनेशनल मास्टरों ने दिमागी कसरत से ग्रैंड मास्टर को हराया। 12 नम्बर टेबल आईएम सिद्धांत मोहपात्रा जीएम बिसख एनआर को मात देकर चर्चा में आ गए। इसी तरह 13 नंबर टेबल पर बंगाल के उत्सव चटर्जी ने तमिलनाडु के जीएम अर्जुन कल्याण करारी शिकस्त दी।

1 नम्बर टेबल पर तमिलनाडु जीएम अर्जुन एरिगसी ने पीएसपीबी के जीएम अभजित गुप्ता को 2 नम्बर टेबल पर जीएम गोकेश ने आईएम कौस्तुभ चटर्जी को हराकर प्रतियोगिता में साढ़े 5 अंको के साथ संयुक्त बढ़त बना ली है।

इससे पूर्व कानपुर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ नेत्र सर्जन डॉ.अवध दुबे ने प्रतियोगिता के आज के चक्रों का उद्घाटन किया। उनका स्वागत एआईसीएफ के अध्यक्ष डॉ संजय कपूर व यूपीसीएसए के महामंत्री एके रायजादा ने किया। डॉ दुबे ने शतरंज के खिलाड़ियों से सीधी बातचीत करके उनकी हौसला आफ़ज़ाई की।

इसी तरह टेबल नम्बर 3 पर जीएम ललित बाबू और जीएम अधिबन के बीच मैच ड्रा रहा। जबकि 4वीं टेबल पर जीएम अरविंद चितम्बरम न आईएम अरुण्य घोष को परास्त किया। 5वें बोर्ड पर रेलवे के आईं एम रवि तेजा को दिल्ली के जीएम आर्यन चोपड़ा ने मात दी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com