37वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बालिका हैण्डबॉल चैंपियनशिप के पहले दिन खेले गए सात मैच
लखनऊ। मेजबान उत्तर प्रदेश की टीम ने 37वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बालिका हैण्डबॉल चैंपियनशिप में पहले दिन शानदार जीत से अपना अभियान शुरू किया।
लीग कम नाकआउट आधार पर खेली जा रही इस चैंपियनशिप में पहले दिन कुल सात मैच खेले गए। इन मैचों में तेलंगाना, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, बिहार व आंध्र प्रदेश ने भी जीत हासिल की।
उत्तर प्रदेश हैण्डबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में केडी सिंह बाबू स्टेडियम में शुरू हुई इस चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश ने ग्रुप एफ में आसाम की टीम को एकतरफा 24-9 गोल से हराया। इस मैच में मेजबान लड़कियां हावी रही और प्रतिद्वंद्वी को ज्यादा मौके नहीं दिए और हॉफ टाइम तक 11-4 की बढ़त हासिल कर ली थी। दूसरे हॉफ में आसाम की खिलाड़ी ज्यादा प्रतिरोध नहीं कर सकी और पांच और अंक जुटा सकी। मेजबान टीम से मुस्कान चौहान ने सर्वाधिक आठ गोल दागे। उनका साथ देते हुए सौम्या श्रीवास्तव ने प्रतिद्वंद्वी डिफेंडर को खासा परेशान करते हुए सात गोल करने में सफलता हासिल की। विधि राव ने ने 6 गोल और सुबी सविता ने 2 गोल किए। आसाम से रिंकी ने 6 गोल और तराली डेका ने तीन गोल किए।
इस चैंपियनशिप का उद्घाटन मुख्य अतिथि बाबू बनारसी दास ग्रुप की चेयरपर्सन अलका दास (अध्यक्ष उत्तर प्रदेश हैण्डबॉल एसोसिएशन) ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया। उन्होंने खिलाड़ियों को अपने आर्शीवचन में कहा कि उत्तर प्रदेश की राजधानी तहजीब के शहर लखनऊ में आपका स्वागत है।
उन्होंने कहा कि हैण्डबॉल में भारतीय महिलाएं अच्छा प्रदर्शन कर रही है। जकार्ता एशियाड-2018 में उन्होंने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इसके साथ ही भारतीय महिला हैण्डबॉल टीम ने दक्षिण एशियाई गेम्स-2019 में स्वर्ण पदक जीतकर परचम लहराया था। वर्तमान में महिलाएं खेलकूद में बढ़चढ़कर हिस्सा ले रही और मुझे विश्वास है कि आने वाले समय मे महिलाएं खेलकूद में और बेहतर प्रदर्शन करते हुए परचम लहराएंगी।
उन्होंने कहा कि भारतीय महिला हैण्डबॉल टीम कजाखिस्तान में 7 से 14 मार्च तक होने वाली जूनियर एशियन हैण्डबॉल चैंपियनशिप और 18 से 27 मार्च तक यूथ एशियन हैण्डबॉल चैंपियनशिप में हिस्सा लेने जा रही है। मुझे पूरा विश्वास है कजाखिस्तान में भारतीय महिला हैण्डबॉल टीम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी। उन्होंने साथ में ये भी कहा कि हैण्डबॉल देश में एक लोकप्रिय खेल है। यह तभी होता है जब इस खेल से जुड़े सभी लोग एक साथ टीम भावना से काम करते है। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश हैण्डबॉल एसोसिएशन के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस चैंपियनशिप में देश की चुनिंदा 26 टीमें भाग ले रही है।
आज खेले गए अन्य मैचों में ग्रुप बी मे पिछली उपविजेता हरियाणा ने केरल की टीम को एकतरफा 28-3 गाल से मात दी। इस मैच में हरियाणा ने केरल को 28-3 गोल से मात दी। इस मैच में केरल की टीम शुरू से दबाव में रही और अंत तक नहीं उबर सकी। हरियाणा से अनिका ने पांच गोल दागे। प्रीति ने चार जबकि पूजा, अनिता, सुरक्षा व अंजली ने तीन-तीन गोल जबकि सुरक्षा ने दो गोल का योगदान किया।
ग्रुप ए में तेलंगाना ने ओडिशा को 10-5 गोल से शिकस्त दी। तेलंगाना से ए.प्रवालिका ने पांच गोल जबकि बी.मीनाक्षी व डी.संध्या ने दो-दो गोल किए। ग्रुप सी में राजस्थान ने कर्नाटक को 18-8 गोल से मात दी। राजस्थान से आरती ने सात,सीमा ने पांच गोल, टीना ने तीन गोल और माया व सेवा ने दो-दो गोल दागे। कर्नाटक से राम्या ने चार व नंदिनी ने तीन गोल किए।
ग्रुप ई में बिहार ने झारखंड को 16-4 गोल से हराया। विजेता की ओर से काजल व नीतू कुमारी ने 6-6 जबकि संजना ने चार गोल किए। इसके अलावा ग्रुप एच में आंध्र प्रदेश ने मणिपुर को 9-3 गोल से और ग्रुप डी में पंजाब ने दमन-दीव को 14-3 गोल से हराया।
आज उद्घाटन समारोह में हैण्डबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के कोषाध्यक्ष विनय कुमार सिंह, उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के संयुक्त सचिव डा.सुधर्मा सिंह, उत्तर प्रदेश हैण्डबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ओपी श्रीवास्तव, लखनऊ ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डा.सैयद रफत, लखनऊ हैण्डबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग मिश्रा अन्नू, उन्नाव ओलंपिक संघ के सचिव दीपक मिश्रा और लखनऊ के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अजय सेठी व अन्य मौजूद थे।
कल के मैच (28 फरवरी)
प्रातकालीन (सुबह नौ बजे से) : हिमाचल प्रदेश बनाम ओडिशा, मध्य प्रदेश बनाम मुंबई हैण्डबॉल अकादमीन, लक्षदीप बनाम आसाम, गुजरात बनाम झारखंड, पंजाब बनाम जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र बनाम पुड्डुचेरी, केरल बनाम तमिलनाडु, दिल्ली बनाम कर्नाटक।
सायंकालीन सत्र (दोपहर 3 बजे से): मणिपुर बनाम मुंबई हैण्डबॉल अकादमी, पश्चिम बंगाल बनाम पुड्डुचेरी, उत्तर प्रदेश बनाम लक्षदीप, बिहार बनाम झारखंड, महाराष्ट्र बनाम वाई एच नर्सरी, दिल्ली बनाम राजस्थान, तमिलनाडु बनाम हरियाणा, तेलंगाना बनाम हिमाचल प्रदेश।