जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान रविवार को सम्पन्न हो गया. 12 जिलों की 61 सीटों पर वोट डाले गए. इस पांचवें चरण में सबसे ज्यादा सत्तारूढ़ बीजेपी की प्रतिष्ठा ही दांव पर लगी है क्योंकि 2017 के चुनाव में बीजेपी ने 61 में से 47 सीटें जीत ली थीं. समाजवादी पार्टी को पांच और बहुजन समाज पार्टी को सिर्फ तीन सीटों पर ही संतोष करना पड़ा था.
पांचवें चरण के चुनाव में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य,कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, नन्द गोपाल नन्दी, राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ़ मोती सिंह, राज्यमंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय, बीजेपी संसद ब्रज भूषण शरण सिंह के पुत्र प्रतीक भूषण सिंह, डॉ. संजय सिंह, कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा मोना, बाहुबली राजा भैया, अपना दल की अध्यक्ष कृष्णा पटेल और पल्लवी पटेल की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है.
पांचवें चरण के चुनाव में जहाँ चित्रकूट में मतदाताओं में सबसे ज्यादा उत्साह दिखा और शाम पांच बजे तक 59.64 फीसदी मतदान हो गया था वहीं प्रयागराज में मतदाता उदासीन दिखे और पांच बजे तक सिर्फ 50.89 फीसदी मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
चित्रकूट के बाद अयोध्या के मतदाताओं ने भी काफी उत्साह दिखाया. शाम पांच बजे तक वहां 56.9 फीसदी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे. अयोध्या सदर में 54.50 फीसदी, रुदौली में 57 फीसदी, बीकापुर में 58.45, गोसैगंज में 58.47 और मिल्कीपुर में 56.12 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. चित्रकूट सदर में 62.27 फीसदी और मानिकपुर में 56.72 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
कौशाम्बी की बात करें तो डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की सिराथू सीट पर 56 फीसदी, मंझनपुर में 58.78 फीसदी, चायल में 56.9 फीसदी और कौशाम्बी में 57.01 फीसदी मतदान हुआ. मतदान के यह आंकड़े शाम पांच बजे तक के हैं.
यह भी पढ़ें : सीएम योगी का एलान, सरकार बनाकर फिर चलाएंगे बुल्डोज़र, विपक्षी भाग जायेंगे विदेश
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बम घरों पर गिरें कि सरहद पर, रूह-ए-तामीर ज़ख़्म खाती है
यह भी पढ़ें : मैं अपना वोट तो बीजेपी को ही दूंगा
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : यह सुबह-सुबह की बात है