जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की चुनावी रैलियों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निशाने पर अब सिर्फ समाजवादी पार्टी रह गई है. रविवार को महराजगंज में हुई चुनावी सभा में सीएम योगी ने कहा कि बीजेपी अब पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के रास्ते पर बढ़ चली है तो समाजवादी पार्टी समेत अन्य विपक्षी नेता 10 मार्च के बाद विदेश भागने की तैयारी में लग गए हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि बीजेपी को सरकार बनाते देखकर कोई विपक्षी नेता आस्ट्रेलिया भागने की तैयारी कर रहा है, कोई इंग्लैण्ड तो कोई नेपाल भागने की तैयारी में है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का नारा सिर्फ सैफई खानदान का विकास है. उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश की सुरक्षा के साथ किसी को भी खिलवाड़ नहीं करने दिया जायेगा. बीजेपी की सरकार बनने के बाद गरीबों की ज़मीनों पर कब्ज़ा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू की जायेगी.
सीएम योगी ने कहा कि उनकी सरकार ने दंगे रोके, अराजकता का माहौल खत्म किया, गरीबों की ज़मीनों पर कब्ज़ा करने वालों की मुश्कें कसीं. उत्तर प्रदेश में भयमुक्त माहौल तैयार किया. सरकार बनने के बाद फिर से बुल्डोज़र चलेगा. उन्होंने कहा कि हमने सबको बगैर भेदभाव के बिजली दी.
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बम घरों पर गिरें कि सरहद पर, रूह-ए-तामीर ज़ख़्म खाती है
यह भी पढ़ें : यूक्रेन के इस बहादुर इंजीनियर ने अपनी कुर्बानी से दिया रूस को झटका
यह भी पढ़ें : मैं अपना वोट तो बीजेपी को ही दूंगा
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : यह सुबह-सुबह की बात है