जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है। पांचवें चरण में सुलतानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, अमेठी और रायबरेली जिले में वोटिंग हो रही है।
People cast their votes in the fifth phase of #UttarPradeshElections. Visuals from Jwala Devi Saraswati Vidya Mandir Inter College – designated as a polling booth. pic.twitter.com/hEx4nyBoAc
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 27, 2022
पांचवें चरण में यूपी के कई बड़े चेहरों की किस्मत दांव पर लगी है। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सिराथू विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार हैं तो इलाहाबाद पश्चिम से प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री व प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह, इलाहाबाद दक्षिण से अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, मनकापुर सु. सीट से भाजपा के वरिष्ठ नेता व समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री जैसे बड़े नेताओं की अग्निपरीक्षा इस चरण में है।
उत्तर प्रदेश: राज्य में आज पांचवे चरण के लिए मतदान हो रहा है।
प्रतापगढ़ में कांग्रेस उम्मीदवार आराधना मिश्रा ने संग्रामगढ़ में मतदान केंद्र पहुंचकर अपना वोट दिया। #UttarPradeshElections2022 pic.twitter.com/reajFN3fod
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 27, 2022
कांग्रेस की प्रवक्ता आराधना मिश्रा मोना, कुण्डा से जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष व चर्चित नेता रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भइया, प्रतापगढ़ सदर से अपना दल कमेरावादी की अध्यक्ष कृष्णा पटेल, अमेठी से डॉ.संजय सिंह, बाराबंकी की जैदपुर सीट से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी.एल.पुनिया के बेटे तनुज पुनिया, मंझनपुर सीट से सपा के इन्द्रजीत सरोज और करछना से सपा के उज्जवल रमण सिंह भी चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में इन नेताओं का भाग्य का फैसला पांचवें चरण में होगा।
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा है- उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र के उत्सव का आज पांचवां चरण है. सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें और अपना कीमती वोट अवश्य दें।
उत्तर प्रदेश: उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विधानसभा चुनाव के 5वें चरण के बीच कौशाम्बी में अपने आवास पर पूजा की।
उपमुख्यमंत्री सिराथू निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। #UttarPradeshElections2022 pic.twitter.com/CsjHHl1R0k
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 27, 2022
कौशाम्बी में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सिराथू में आज मतदान भी हो रहा है। मुझे पूरा विश्वास है कि सिराथू विधानसभा क्षेत्र में जनता सिराथू के बेटे को भारी मतों से विजय बनाएगी और पूरे उत्तर प्रदेश में लोगों ने कमल के फूल खिलाने का मन बनाया है।