Thursday - 7 November 2024 - 1:56 AM

अवध पुरम T-10 लीग : विपिन के तूफ़ानी खेल से श्रीएसके इलेवन ने दर्ज की बड़ी जीत

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। अवध पुरम टी-10 लीग का शनिवार को आगाज हो गया। पहले मुकाबले में मैन ऑफ द मैच विपिन (69 रन और 1 विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत श्रीएसके इलेवन ने मेजबान अवध पुरम बुल्स को 22 रनों से मात दी।

मुख्य अतिथि क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अजय सेठी और विशिष्ट अतिथि स्पोर्ट्स मेडिसिन स्पेशलिस्ट डॉक्टर सरनजीत सिंह ने अवध पुरम वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित इस टेनिस बॉल क्रिकेट लीग का उद्घाटन किया।

लीग के पहले मैच में अवध पुरम बुल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। श्रीएसके इलेवन की शुरुआत खराब रही और उसके दो विकेट जल्द ही गिर गए। उसके बाद विपिन और अतुल (12) ने पारी को संभाला। विपिन ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए नौ छक्कों और तीन चौकों की मदद से 69 रन बनाए।

जवाब में 100 रन का लक्ष्य लेकर उतरी अवध पुरम बुल्स निर्धारित 10 ओवर में 7 विकेट खोकर मात्र 77 रन ही बना सकी। विपिन को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार दिया गया।

इसके पूर्व, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अजय सेठी ने ग्रामीण क्रिकेट लीग को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा देने की जरूरत पर जोर दिया और कहा कि हम ग्रामीण अंचल से खेलों को आगे बढ़ा सकते हैं।

चीन और रूस में खेल के क्षेत्र में जो क्रांति हुई वह ग्रामीण इलाकों की प्रतिभाओं की बदौलत ही हुई है। लोग अपने बच्चों को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाएं। सरकार उन्हें वित्तीय मदद करने को तैयार है।

भारतीय खेल प्राधिकरण के पूर्व सलाहकार स्पोर्ट्स मेडिसिन स्पेशलिस्ट डॉक्टर सरनजीत सिंह ने ग्रामीण स्तर पर क्रिकेट लीग को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा देने की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि एम एस धोनी, रवींद्र जडेजा, हरभजन सिंह और मुनाफ पटेल जैसे नामी क्रिकेट खिलाड़ी गांवों और कस्बों से ही निकले हैं। गांव में साफ हवा और पानी उपलब्ध है। यह ग्रामीण प्रतिभाओं के लिए प्लस प्वाइंट है।

इस अवसर पर अवध पुरम वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष राजेश तिवारी सचिव आरिफ अली सिद्दीकी और उपाध्यक्ष अतुल सिंह ने उपस्थित लोगों का स्वागत किया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com