जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के गुडंबा के जाहिरापुर इलाके में शनिवार को झुग्गी बस्ती में आग लगने की सूचना है। आग इतनी ज्यादा विकराल थी कि कई झुग्गी झोपड़ी आग की चपेट में आ गई।
बताया जा रहा है कि आग गैस सिलेंडर फटने से लगी है। तपिश से गैस सिलेंडर फटा है। धमाकों से पूरा इलाका दहशत में आ गया है। मौके पर आधे दर्जन से ज्यादा दमकल की गाडिय़ां पहुंच गई है और डेढ़ घंटे में किसी तरह से आग को काबू किया जा सका है।
‘जाहिरापुर इलाके में एक जगह पर खाली प्लाट है और यहां पर लोग झोपड़ी बनाकर अपना जीवन बिता रहे थे लेकिन सुबह 11 बजे आग लगने की खबर सामने आई है।11 बजे किसी झोपड़ी में चूल्हे की चिंगारी से आग लगने की सूचना मिली।
यह भी पढ़ें : भारत ने युद्ध के बीच यूक्रेन से 470 छात्रों को निकाला
यह भी पढ़ें : यूक्रेन-रूस जंग की आंच पहुंची फिरोजाबाद, 1200 करोड़ के नुक्सान के आसार
इसके बाद देखते-देखते पूरे इलाके में आग तेजी से कई झोपड़ी को अपनी चपेट में ले लिया है। इसके बाद लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें : यूक्रेन : राजधानी कीव की सड़कों पर छिड़ी जंग
यह भी पढ़ें : संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने रूस से क्या अपील की?
पहले तो वहां रह रहे लोगों ने खुद ही बाल्टी से पानी फेंककर आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन इसके बाद आग बेकाबू हो गई और देखते-देखते कई झोपड़ी अपनी चपेट में आ गई। पूरी बस्ती में भगदड़ मच गई है।
सूचना पर पुलिस व इंदिरानगर, चौक और बीकेटी फायर स्टेशन से करीब आधा दर्जन गाडय़िां मौके पर पहुंच गई और कड़ी मेहनत के बाद आग को किसी तरह से काबू किया जा सका है।
दमकल कर्मियों के मुताबिक समय रहते आग पर काबू लिया गया। नहीं तो आग आसपास के घरों को भी अपनी चपेट में ले लेती।