लखनऊ। उत्तर प्रदेश के आरिज हसन ने हाल ही में हुई विश्व आइसस्टॉक चैंपियनशिप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया था। इटली के क्लोबेन्सटीन के रिटेन एरिना में गत 15 से 19 फरवरी तक हुई इस चैंपियनशिप में 25 देशों ने हिस्सा लिया था। इसमें भारतीय टीम कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद पांचवें स्थान पर रही थी।
लखनऊ के रहने वाले आरिज हसन को वापसी के बाद शुक्रवार को उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय और आइसस्टॉक एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डा. सैयद रफत जुबैर रिजवी ने स्वागत के साथ सम्मानित करते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
पिछले साल हुई राष्ट्रीय आइसस्टॉक चैंपियनशिप में दो कांस्य पदक जीतने वाले आरिज हसन ने विश्व चैंपियनशिप में भारतीय टीम की ओर से खेलते हुए इंडिविजुअल डिस्टेंस में 46.96 मीटर थ्रो करते हुए सातवां स्थान हासिल किया था। इसके साथ ही वो टीम स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहे थे।
आरिज की निगाह अब आगामी शीतकालीन ओलंपिक में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने पर है। उन्होंने कहा कि वह आगामी सितंबर माह में होने वाली नेशनल आइसस्टॉक चैंपियनशिप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए पदक जीतने पर ध्यान दे रहे है। उन्होंने कहा कि नेशनल चैंपियनशिप में पदक जीतने से ही उनका शीतकालीन ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधत्व करने का सपना साकार होगा।
लखनऊ के रहने वाले आरिज कश्मीर में रहकर आइसस्टॉक खेल की प्रैक्टिस करते है। बताते चले कि आइसस्टॉक खेल भारत सरकार द्वारा आयोजित शीतकालीन खेलों में शामिल होने के साथ खेलो इंडिया गेम्स में भी शामिल है। इस अवसर पर आइसस्टॉक एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के संयुक्त सचिव मो.नदीम व एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे।