सैय्यद मोहम्मद अब्बास
लखनऊ। भारत और श्रीलंका के बीच गुरुवार को अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में पहला टी-20 मुकाबला खेला जायेगा। अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम इकाना सजकर तैयार हो चुका है।
भारतीय टीम लखनऊ पहुंच चुकी है और अभ्यास भी शुरू कर चुकी है। इकाना स्टेडियम से मिली जानकारी के अनुसार भारतीय टीम ने दोपहर में अभ्यास सत्र में भाग लिया जबकि श्रीलंका की टीम ने शाम को पसीना बहाया है।
जुबिली पोस्ट को मिली जानकारी के अनुसार अभ्यास सत्र के लिए भारतीय टीम दोपहर एक बजे स्टेडियम पहुंची है और शाम 5 बजे तक टीम इंडिया के खिलाडिय़ों ने यहां पसीना बहाया है। हालांकि भारतीय खिलाडिय़ों को लोकल गेंदबाज नेट पर अभ्यास नहीं करा पाए क्योंकि किसी लोकल प्लेयर का स्टेडियम में आना प्रतिबंधित है।
अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार को भारतीय खिलाडिय़ों ने जमकर पसीना बहाया। टी-20 सीरीज में विंडीज बल्लेबाजों के लिए परेशानी खड़ी करने वाले युजवेंद्र व रवि बिशनोई श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी बल्लेबाजों को चुनौती देने के लिए तैयार हैं।
आईपीएल में पिछले साल सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले हर्षल पटेल भी टी-20 सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा हैं और उन्होंने इकाना की पिच पर जमकर गेंदबाजी का अभ्यास किया है। वहीं स्थानीय खिलाडिय़ों में कुलदीप यादव व भुवी पर सबकी नजरे थी। दोनों ने नेट्स सेशन पर लम्बा वक्त गुजारा है। कुलदीप यादव काफी समय से टीम इंडिया की टी-20 स्क्वॉड से बाहर थे लेकिन अब वो पूरी तरह से फिट है और श्रीलंका के खिलाफ होने वाले मैच में वापसी कर सकते हैं। वहीं सूर्यकुमार यादव व रोहित शर्मा ने भी इकाना स्टेडियम की पिच का मुहाना किया है और लम्बे नेट्स सेशन में वक्त गुजारा है। इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा को हवाई शॉट मारते देखा गया है।
सूर्यकुमार यादव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में जोरदार प्रदर्शन किया था। ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी उनसे काफी उम्मीदें होंगी। प्रैक्टिस सेशन के दौरान टीम इंडिया मस्ती के मूड में भी नजर आई। भारतीय खिलाड़ी कुछ इस तरह एक दूसरे को चियर करते नजर आए।
श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज में एक बार फिर भारतीय टीम कुछ प्रयोग कर सकती है। रविवार को ईडन गार्डन स्टेडियम में खेले गए तीसरे व आखिरी टी-20 मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 17 रनों से हराकर वनडे के बाद टी-20 सीरीज में भी जिस तरह से 3-0 से सीरीज कब्जाई है, यह इसका उदाहरण है।
इसके बाद ये लग रहा है कि 24 फरवरी को अटल बिहारी वाजपेयी इकाना अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होने वाले टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम का पलड़ा भारी लग रहा है।
टी: 20 टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्य कुमार यादव, संजू सैमसन, ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, दीपक हुड्डा, आर जडेजा,युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, मोहम्मद, सिराज, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), अवेश खान
टी-20 सीरीज़ के लिए श्रीलंका की टीम
दासुन शनाका (कप्तान), पाथुम निशान्का, कुशाल मेंडिस, चरिथ असालंका (उप-कप्तान), दिनेश चांडीमल, दनुष्का गुनाथिलाका, कामिल मिसारा, जनिथ लियानेग, वानिंदु हसारंगा, चमाकि करुणारत्ने, दुष्मंता चमीरा, लाहिरु कुमारा, बिनुरा फर्नांडो, शिरन फर्नांडो, महीश तिक्षाणा, जेफ्री वंडरसे, प्रवीण, जयाविकरामा, एशियन डेनिएल (मंजूरी बाकी)