जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव के अगले चरण की तैयारी और तेज हो गई है। राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। सपा और बीजेपी एक दूसरे पर निशाना साध रहे और लगातार एक दूसरे के खिलाफ बयान देते नजर आ रहे हैं।
ऐसे में दोनों दलों के बीच जुब़ानी जंग तब और तेज हो गई जब सीएम योगी आदित्यनाथ ने रायबरेली में सपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कांग्रेस को रावण बताया है जबकि सपा पर तंज कसते हुए योगी ने पूछा- बुलेट ट्रेन चाहिए या पंचर साइकिल?
यूपी के सीएम ने कांग्रेस पर भी हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस 55 साल से राम मंदिर नहीं बना सकी. आज भाई-बहन हाथ में पट्टी बांधकर खुद को राम भक्त बताने का प्रयास कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : …तो अखिलेश ने शिवपाल सिंह यादव को इसलिए बनाया स्टार प्रचारक
यह भी पढ़ें : मैं अपना वोट तो बीजेपी को ही दूंगा
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : यह सुबह-सुबह की बात है
सपा के लोग कहते हैं कि वो भी राम मंदिर बना लेत। सपा के हाथ राम भक्तों के खून से सने रहते हैं, वो क्या राम मंदिर बनाएंग। बहन जी तो बहुत व्यस्त रहती हैं उनके पास तो वक्त ही नहीं है. अब यूपी के लोग तय करें कि बुलेट ट्रेन चाहिए या पंचर साइकिल?
यह भी पढ़ें : वोट डालने भी सैफई नहीं पहुँचीं मुलायम की छोटी बहू
यह भी पढ़ें : अखिलेश की ओल्ड पेंशन स्कीम से पैदा हुए अंडर करंट ने उड़ा दिए सरकार के होश
उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव तीन चरण का सफ़र तय कर चुका है। 23 फरवरी को चौथे चरण का मतदान होना है। सभी राजनीतिक दल चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंके हुए हैं।
यह भी पढ़ें : झारखंड सरकार की इस लिकर पालिसी से होगा राज्य के राजस्व का बड़ा नुक्सान