जुबिली स्पेशल डेस्क
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा राम रहीम इन दिनों जेल से बाहर है और फरलो पर बाहर आए है। हालांकि पंजाब चुनाव से पहले उनकी रिहाई को लेकर सवाल उठते रहे हैं। उधर हरियाणा सरकार ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा राम रहीम की सुरक्षा और कड़ी करने का फैसला किया है।
हरियाणा सरकार की माने तो उनकी जान को खालिस्तानियों से खतरा है, इसलिए सरकार ने उनको Z+ सिक्योरिटी देने का फैसला किया है। हरियाणा सरकार ने ये फैसला एडीजीपी की रिपोर्ट को देखने के बाद किया है। सरकार ने कहा कि खालिस्तान समर्थक डेरा प्रमुख को नुकसान पहुंचा सकते हैं, इसलिए उन्हें सख्त सिक्योरिटी दी जा रही है।
उनकी मिली रिहाई पर सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि उनके मानने वाले यूपी और पंजाब में ज्यादा है। ऐसे में उनकी मिली पेरोल पर सवाल उठ रहे हैं क्योंकि दोनों राज्यों में चुनाव हो रहे हैं।
हालांकि हरियाणा सरकार इन आरोपों को खारिज करती रही है। सीएम खट्टर ने कहा था कि राम रहीम को मिली राहत का पंजाब चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है। इससे पहले उसे अपनी बीमार मां से मिलने के लिए सुबह से शाम तक का आपातकालीन पैरोल दी गई थी। राम रहीम को पंचकूला की एक विशेष सीबीआई अदालत ने अगस्त 2017 में मामले में दोषी करार दिया था
बता दे कि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम डेरा प्रेमी रंजीत सिंह की हत्या के मामले में में सीबीआई की विशेष अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।
इसी मामले में चार अन्य को भी उम्रकैद की सजा दी गई थी । बता दे कि पंचकूला में सीबीआई की विशेष अदालत ने राम रहीम को इस मामले में दोषी ठहराया।
हालांकि राम रहीम बलात्कार और एक पत्रकार की हत्या के मामले में पहले से ही जेल में अपनी सजा काट रहे हैं। राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है।