लखनऊ। तुफैल क्लब ने इटौंजा में खेली जा रही मंडौली प्रीमियर लीग के क्वार्टर फाइनल में महाकाल क्लब को 40 रन से शिकस्त दी।

जैन मुर्तजा व आयुष शर्मा ने 22-22 रन बनाए। महाकाल क्लब से विक्रम को दो विकेट व शाहिद अंसारी को एक विकेट की सफलता मिली।जवाब में महाकाल क्लब निर्धारित ओवर में 133 रन पर सिमट गया। दीपक ने 37 रन, अंश ने 34 रन और फहद ने 25 रन बनाए। तुफैल क्लब से तरुण लोहानी को चार विकेट व अफरोज खान को दो विकेट की सफलता मिली। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार तुफैल क्लब के साद खान को मिला।