Monday - 28 October 2024 - 10:50 PM

Team India लखनऊ पहुंची, रोहित एंड कंपनी का अगला टारगेट श्रीलंका

सैय्यद मोहम्मद अब्बास

लखनऊ। भले ही भारत की टीम पिछले साल हुए टी-20 विश्व कप के पहले दौर से बाहर हो गई हो लेकिन टी-20 क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन शानदार रहा है।

उसने कल वेस्टइंडीज की टीम को 3-0 से हराकर टी-20 क्रिकेट में नम्बर वन रैंकिंग हासिल कर ली है। ऐसे में उसका अगला टारगेट श्रीलंका की टीम होगी। श्रीलंका के खिलाफ लखनऊ में गुरुवार से शुरू हो रही टी-20 सीरीज में भारत का लक्ष्य 3-0 का होगा।

इकाना में होने वाले टी-20 मुकाबले के लिए भारतीय टीम लखनऊ पहुंच गई है और अब उसका अगला लक्ष्य श्रीलंका को हराने का है। इकाना के मीडिया के मैनेजर गौरव ने बताया है कि कल भारतीय टीम अभ्यास करेेगी।

क्रिकेट के छोटे-छोटे फॉर्मेट में टीम इंडिया को कोई सानी नजर नहीं आ रहा है। भारत की धरती पर किसी भी टीम को हराने वाली भारतीय टीम टी-20 क्रिकेट में अब सबसे खतरनाक टीम बनकर सामने आई।

उसने एक नहीं कई सीरीज अपने नाम कर ली है। इस शानदार प्रदर्शन से भारत टी-20 टीम रैंकिंग में इंग्लैंड को पछाडक़र नम्बर वन का तमगा हासिल कर लिया है।

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम की भी इंग्लैंड के बराबर 269 रेटिंग है। भारत और इंग्लैंड दोनों की 39 मैचों में 269 रेटिंग है लेकिन भारत के 10,484 अंक हैं जो कि इंग्लैंड (10474) से 10 अधिक हैं।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के बयान के अनुसार पाकिस्तान (रेटिंग 266), न्यूजीलैंड (255) और दक्षिण अफ्रीका (253) शीर्ष पांच में शामिल हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया (249) श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला में 4-1 से जीत के बाद छठे स्थान पर बना हुआ है।

ये रहा रिकॉर्ड

बात अगर रिकॉर्ड की जाये तो साल 2016 में माही की कप्तानी में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया का उसके घर में सूपड़ा साफ किया था। इसके बाद विराट ने माही की तरह भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2019 की घरेलू टी-20 सीरीज 3-0 से धूल चटायी।

इसके बाद विराट की कप्तानी में ही कीवियों को पराजित किया। धोनी और विराट अपनी कप्तानी में कुल 3 बार ये धमाल मचा सके। ऐसे में हिटमैन ने सुपरहिट जीत का चौका जडक़र दो दिग्गज कप्तानों को पछाड़ दिया है।

टी-20 फॉर्मेट में टीम इंडिया

  • भारत ने वेस्टइंडीज को 3-0 से हराया
  • भारत ने न्यूजीलैंड को 3-0 से हराया
  • भारत ने इंग्लैंड को 3-2 से हराया
  • भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com