जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. लम्बे समय बात मुलायम सिंह यादव, शिवपाल यादव और अखिलेश एक साथ नज़र आये तो बीजेपी ने मुलायम की कुर्सी के हत्थे पर बैठे शिवपाल सिंह यादव को व्यंग्य का ज़रिया बना दिया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शिवपाल यादव को बैठने के लिए कुर्सी तक नहीं मिली. दुर्गति का जीता जगता नमूना कोई है तो शिवपाल यादव हैं. शिवपाल सिंह यादव ने शुक्रवार को वही तस्वीर लगाते हुए पलटवार करते हुए कहा कि इटावा की तस्वीर देखकर भाजपा की बौखलाहट बढ़ गई है. 10 मार्च तक इंतज़ार करिये भाजपा साफ़ हो जायेगी.
समाजवादी पार्टी के विजय रथ पर सवार मुलायम सिंह यादव की कुर्सी के हत्थे पर बैठे शिवपाल यादव की तस्वीर को बीजेपी के बड़े नेता लगातार ट्वीट करते हुए शिवपाल सिंह यादव का मज़ाक उड़ाने में लगे हुए हैं. उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने इस तस्वीर को ट्वीट करते हुए लिखा कि चचा शिवपाल, क्या हो गया हाल, बेहाल, बदहाल.
शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि इस एक तस्वीर ने भारतीय जनता पार्टी की बौखलाहट सामने ला दी. नकारात्मकता, अशांति पैदा करना, व्यक्तिगत हमला व चरित्र हनन भाजपा का हथियार है. भाजपा के शब्दकोश में तरक्की और विकास जैसे शब्द नहीं हैं. थोड़ा इंतज़ार करिये. 10 मार्च के बाद भाजपा साफ़ हो जायेगी.
सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का मज़ाक उड़ाते हुए कहा कि नेताजी तो बीजेपी के एसपी बघेल को जिताना चाहते हैं. इसीलिये उन्होंने जीत की अपील नहीं की. वर्ना कोई बाप अपने बेटे का नाम भूल सकता है क्या?
यह भी पढ़ें : मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास को चुनाव लड़ने के लिए मिला ग्रीन सिग्नल
यह भी पढ़ें : चौथे चरण में सभी दलों ने लगाया है करोड़पतियों पर दांव
यह भी पढ़ें : मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास के चुनाव लड़ने पर फंसा पेंच
यह भी पढ़ें : गाड़ी चलाते वक्त नींद आई तो जगाएगी यह डिवाइस
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : हर स्याह-सफ़ेद का नतीजा इसी दुनिया में मिल जाता है सरकार