Wednesday - 20 November 2024 - 7:46 AM

Chitra Ramkrishna की मुश्किलें और बढ़ीं ‘अज्ञात योगी’ मामले में अब CBI पहुंची

जुबिली स्पेशल डेस्क

एनएसई की पूर्व सीईओ चित्रा रामकृष्णा बीते कुछ दिनों से काफी सुर्खियों में है। दरअसल उनपर आरोप है कि उन्होंने एनएसई से जुड़ी गोपनीय जानकारी किसी अज्ञात लोगों से शेयर की है।

उनके इस कदम से अज्ञात लोगों अवैध आर्थिक लाभ हुआ था। अब इस मामले में जहा कल IT छापे पड़े थे अब शुकवार को CBI की टीम उनसे पूछताछ के लिए पहुंची है।

इतना ही नहीं चित्रा रामकृष्णा से अब सीबीआई पूछताछ कर रही है और इसके साथ उनके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर भी जारी हो चुका है। वही इससे पहले कल अब इस मामले में आयकर विभाग ने बड़ा कदम उठाते हुए गुरुवार को एनएसई की पूर्व सीईओ चित्रा रामकृष्णा के ठिकानों पर छापेमारी मारी की थी ।

इससे पहले SEBI ने उनपर 3 करोड़ रुपये का भारी जुर्माना लगाया था। मीडिया रिपोट्र्स की माने तो चित्रा रामकृष्णा ने गोपनीय जानकारी एक ‘योगी’ के कहने पर किया था, जो कि हिमालय में रहता है। अब आयकार विभाग ने गुरुवार को ऑफिसर/चीफ स्ट्रेटर्जी ऑफिसर आनंद सुब्रमण्यम के यहां भी छापेमारी की है।

यह भी पढ़ें : पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू की सड़क हादसे में मौत

यह भी पढ़ें : भारत से कम खर्च में राफेल से लैस होगी इंडोनेशिया की सेना

यह भी पढ़ें :  आशीष मिश्रा की ज़मानत के खिलाफ लखीमपुर जेल के बाहर धरने पर बैठेंगे टिकैत

क्या है एनएसई

भारत का सबसे बड़ा शेयर बाजार को एनएसई कहा जाता है। इसमें हर दिन 49 करोड़ ट्रांजेक्शन होता है और इसका एक दिन टर्नओवर 64 हजार करोड़ रुपये है।

क्या है मामला

बताया जा रहा है कि कई सालों तक एक अज्ञात योगी के इशारे पर पूरा खेल चल रहा था और इसमें अज्ञात लोगों अवैध आर्थिक लाभ हुआ था। इसमें तीन लोगों के शामिल होने की बात सामने आ रही है।

पहली एनएसई की पूर्व सीईओ चित्रा रामकृष्णा का नाम सबसे ऊपर है जबकि दूसरा आनंद सुब्रमण्यम के शामिल होने की बात सामने आ रही है। उन्होंने अपनी शर्तों पर नौकरी का आनंद उठाया है।

तीसरा है अज्ञात योगी, जिसे हिमालय में रहने की बात कही जा रही है। चित्रा 2013 से 2016 के दौरान एनएसई की सीईओ रही और इस दौरान शेयर बाजार के सारे बड़े-छोटे फैसले अज्ञात योगी के इशारे पर होते रहे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com