जुबिली स्पेशल डेस्क
रूस और यूक्रेन के बीच स्थिति नाज़ुक बनी हुई है। दोनों देशों के बीच जारी तनाव के बीच रूसी रक्षा मंत्रालय ने एक बड़ी घोषणा की थी।मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रूसी रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि यूक्रेन की सीमा पर तैनात कुछ सैन्य टुकड़ी सैन्य अभ्यासों में हिस्सा लेने के बाद अपने बेस की ओर लौट रही थी। तब लग रहा था फिलहाल दोनों देशों के बीच जंग जैसे हालात टल गए है लेकिन अब सबकुछ फिर पूरी तरह से पलटा हुआ नजर आ रहा है।
दरअसल नई सैटेलाइट तस्वीरों पर गौर करे तो इससे साफ पता चल रहा है कि रूस यूक्रेन बॉर्डर पर सैन्य गतिविधि बढ़ा रहा है। अब इससे एक बात और साफ हो गई रूस ने जो पहले दावे किये थे वो पूरी तरह से सच नहीं है।
अब जानकारी मिल रही है कि दोनों देशों के बीच जंग जैसे हालात पैदा हो गए है। इतना ही नहीं दोनों देश एक दूसरे पर गोलीबारी करने के आरोप लगा रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि रूस किसी भी वक्त यूक्रेन पर हमला बोल सकता है।
स्थानीय मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार रूस ने गुरुवार को दावा किया है कि यूक्रेन की सेना ने अलगाववादियों के कब्जे वाले डोनबास पर हमला किया है।
इसके बाद से लग रहा है कि दोनों देशों के बीच जंग के आसार बढ़ गए है। अमेरिका सहित तमाम पश्चिमी देशों ने कहा कि रूस युद्ध शुरू करने की तैयारी में है। लात्विया के रक्षा मंत्री और डिप्टी पीएम आर्टीज पाबरिक्स ने एक नक्शा ट्वीट करते हुए साफ-साफ लिख दिया कि ‘रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया है।’
गुरुवार शाम ही यूक्रेन में स्थित अमेरिकी दूतावास ने कहा कि रूस के समर्थन वाले अलगाववादियों ने डोनबास के एक स्कूल पर हमला किया है. इस इलाके पर यूक्रेन की सरकार का नियंत्रण है। ठीक इसी वक्त अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि हर संकेत बता रहा है कि रूस यूक्रेन पर हमले को तैयार है।
बता दे कि अमेरिकी रक्षा सचिव एंटनी ब्लिंकेन एक मीडिया चैनल से बातचीत में कहा था कि हमने सेना की वापसी होते नहीं देखी है। उन्होंने कहा कि हमने सीमा की ओर आते सैनिकों को देखा है, दूर जाते हुए नहीं। इससे पहले रूस ने एक वीडियो जारी कर टैंक और सैन्य वाहनों के सीमा से लौटने का दावा किया था।ऐसे में कहा जा सकता है कि महाजंग टली नहीं है, किसी भी वक्त रूस हमला कर सकता है।