जुबिली स्पेशल डेस्क
हिट मैन रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम शुक्रवार को यहां ईडन गार्डन्स क्रिकेट ग्राउंड में वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 क्रिकेट मैच में जीत के लक्ष्य के साथ उतरेगी ताकि वो सीरीज भी अपने नाम कर सके। टीम इंडिया 1-0 से आगे हैं और दूसरे मैच में उसका पलड़ा भारी लग रहा है। वन डे सीरीज भी भारत ने 3-0 से अपने नाम की थी।
रोहित शर्मा इस समय अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। उन्होंने पहले टी-20 में जहां एक ओर अच्छी कप्तानी की तो दूसरी ओर बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन करते हुए महज 19 गेंदों पर 40 रन की आतिशी पारी खेल कर उन्होंने यह साबित कर दिया कि आखिरी उन्हें हिट मैन क्यों कहते हैं।
दूसरे सलामी बल्लेबाज के तौर पर युव किशन पर सबकी नजरे होगी। वहीं मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव और वेंकटेश अय्यर भी अपनी जिम्मेदारी को समझ रहे हैं और रन बना रहे हैं।
वहीं पूर्व कप्तान विराट कोहली और पंत अब भी अपनी फॉर्म पाने के लिए संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। इस मुकाबल में आवेश खान को मौका दिया जा सकता है जबकि युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई से एक बार फिर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
माना जा रहा कि इस मैच में दोनों ही टीम कुछ बदलाव कर सकती है।। भारत की तरफ से जहां कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर या अन्य किसी खिलाड़ी, वहीं वेस्ट इंडीज की ओर से अनुभवी ऑलराउंडर जेसन होल्डर, विकेटकीपर शाई होप और हेडन वाल्श को प्लेइंग इलेवन (एकादश) में मौका मिल सकता है।
संभावित प्लेइंग-11-
भारत :रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर/दीपक हूडा, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, भुवनेशवर कुमार और आवेश खान.
वेस्टइंडीज : ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, रोशटन चेज़, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, अकील होसेन, शेल्डन कॉटरेल/डोमिनिक ड्रेक्स.