Friday - 25 October 2024 - 3:38 PM

IPL : इस वजह से चेन्नई ने रैना को किया था बाहर

सैय्यद मोहम्मद अब्बास

एक वक्त था जब भारतीय क्रिकेट में रैना की खतरनाक बल्लेबाजी की चर्चा होती थी। क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में रैना ने शतक लगाकार विश्व क्रिकेट में अपनी अलग पहचान बनायी थी लेकिन हाल के दिनों में उनकी फॉर्म और फिटनेस दोनों ने उनका साथ छोड़ दिया है।

इसका नतीजा यह रहा कि उनका आईपीएल करियर अब खत्म होता हुआ नजर आ रहा है। आलम तो यह रहा कि आईपीएल-2022 की नीलामी में उनको कोई खरीदार नहीं मिला। ऐसे में आईपीएल के इस नये सत्र में रैना नजर नहीं आयेंगे।

पिछले सत्र में सुरैश रैना का बल्ला पूरी तरह से खामोशी की चादर ओढ़ा रहा। इतना ही नहीं आईपीएल के खिताबी मुकाबले में चेन्नई ने बड़ा कदम उठाते हुए अंतिम-11 से बाहर रखने का फैसला किया था। तभी ये तय हो गया था आईपीएल से रैना का विकेट गिर गया।

रैना 2008 से लगातार चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे हैं। लेकिन अब फ्रेंचाइजी ने उन्हें ऑक्शन में भेज दिया है। हालांकि पहले कहा जा रहा था कि लखनऊ या फिर गुजरात रैना को अपने पाले में करने की कोशिश करेंगा लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। पहले दिन उनको किसी भी टीम ने खरीदने के बारे में सोचा तक नहीं। इसके बाद दूसरे दिन आखिर के सेट में उनको फिर से शामिल किया गया लेकिन इस बार भी रैना को निराश होना पड़ा है।

पूर्व रणजी क्रिकेटर और रैना को करीब से जानने वाले प्रदीप शुक्ला भी रैना के न चुने जाने से काफी हैरान है। उन्होंने  हैरानी जताते हुए कहा कि सुरैश रैना को आईपीएल होना चाहिए था। प्रदीप शर्मा ने बताया अगर रैना को टीम में नहीं लिया गया तो उसके केवल दो ही कारण हो सकते हैं- एक तो उनकी खराब फॉर्म और दूसरी फिटनेस की समस्या।

प्रदीप शुक्ला ने कहा कि रैना ने पिछले तीन आईपीएल में बल्लेबाज से नाकाम रहे हैं। ऐसे में चेन्नई ने उनको हटाने का फैसला पिछले सत्र में कर लिया था और उनको रिटेन नहीं किया। उन्होंने कहा कि रैना आऊट ऑफ फॉर्म है और काफी समय से रन नहीं बना रहे हैं। टीम इंडिया से उनका नाम पहले ही गायब हो गया था और इस वजह उन्होंने संन्यास ले लिया। इसके आलावा उनको पिछले दो साल में ज्यादा अभ्यास करने का मौका भी नहीं मिला जिससे वो अपनी फॉर्म हासिल कर पाते।

 रैना का शानदार रहा है सफर

सुरेश रैना ने सीएसके की तरफ से 164 मैचों में सर्वाधिक 4527 रन बनाए हैं, आईपीएल में रैना ने कुल 205 मैचों में तकरीबन 33 की औसत से 5528 रन बनाए हैं। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वो विराट कोहली के बाद दूसरे नंबर पर हैं।

आईपीएल 2021 के 12 मुकाबलों में उन्होंने सिर्फ 160 रन बनाए। इस दौरान उन्हें टीम से बाहर भी कर दिया गया था। सुरेश रैना ने धोनी की कप्तानी में एक लंबा वक्त भारतीय टीम के साथ गुजारा. इस दौरान उन्होंने धोनी की कप्तानी में कुल 228 वनडे मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 35 की औसत के साथ 6228 रन बनाए।

आईपीएल-2021 से अचानक से रैना से वापस आ गए थे

यूएई में हुए आईपीएल-2021 से अचानक से चेन्नई की टीम के उपकप्तान सुरेश रैना ने आईपीएल से अचानक से हट गए थे और भारत लौट आए थे। उस वक्त कहा गया था कि रैना ने इतना बड़ा कदम निजी कारणों से उठाया था। हालांकि रैना के इस कदम के पीछे कयासों का दौर जारी था। मीडिया में पहले कहा गया था कि रैना कोरोना के डर से आईपीएल से किनारा किया था जबकि सोशल मीडिया पर रैना को लेकर एक और खबर जोर पकड़ रही थी। इस खबर की माने तो रैना ने होटल में मिले कमरे से खुश नहीं थे।

नीलामी में नहीं बिके ये दिग्गज खिलाड़ी

  • अरोन फिंच
  • रहमनुल्लाह गुरबाज
  • सुरैश रैना
  • स्टीव स्मिथ
  • सौरभ तिवारी
  • शाकिब अल हसन
  • पीयूष चावला
  • ईशांत शर्मा
  • धवल कुलकर्णी-
  • अमित मिश्रा
  • उमेश यादव
  • बेन मैकडरमोट

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com