जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव हो रहे हैं। इसी के तहत दूसरे चरण का मतदान सोमवार को खत्म हो गया है। इस दौरान यूपी की 55 सीटों के लिए मतदान हुआ है। दूसरे चरण के मतदान खत्म होने पर सपा और बीजेपी ने अपने-अपने जीत के दावे किये हैं।
योगी और अखिलेश दोनों ने अपनी जीत के दावे करते हुए ट्वीट किया है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पहले और दूसरे चरण को मिलाकर सौ सीट जीतने का दाव किया है जबकि योगी आदित्यनाथ ने सुरक्षा का जिक्र कर लोगों का धन्यवाद दिया।
दूसरे चरण का मतदान खत्म होने के बाद अखिलेश यादव ने ट्विटर पर लोगों को धन्यवाद देते हुए ट्वीट कर लिखा, कि दूसरे चरण में जनता के समर्थन को देखते हुए कह सकते हैं, दो चरणों में ही सपा-गठबंधन द्वारा जीती जा रही सीटों का शतक पूरा हो गया है. दोनों चरणों में मिले जनता के शत-प्रतिशत समर्थन का हार्दिक शुक्रिया! सात चरणों में से अब तो पूरे हो गये दो…जनता भाजपा से कह रही गो बैक, गो
वही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘लोकतंत्र के महायज्ञ’ के द्वितीय चरण में अपने अमूल्य मताधिकार का प्रयोग करने वाली समस्त जागरूक-सम्मानित जनता का हार्दिक अभिवादन।चुनाव में आपका उत्साह आपकी जागरूकता को प्रतिबिंबित कर रहा है। आपका वोट उत्तर प्रदेश में ‘सुरक्षा से समृद्धि’ की यात्रा को नवीन गति प्रदान करेगा।’
बात अगर दूसरे चरण के मतदान की जाये तो यूपी में शाम 5 बजे तक 60.44 प्रतिशत वोटिंग हुई। ऐसे में माना जा रहा है कि इस चरण में करीब 64 फीसदी तक वोट पर्सेंटेज रह सकता है। उत्तर प्रदेश चुनाव के पहले चरण में 58 सीटों पर मतदान हुआ था। इसके बाद से लगाता सपा और बीजेपी ने अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। अब सबकी नजरे अगले चरण पर लग गई है।