जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के लिए वोटिंग हो रही है लेकिन सपा और बीजेपी एक दूसरे पर निशान साध रहे हैं। दरअसल समाजवादी पार्टी ने ट्वीटर पर एक वीडियो शेयर किया है और चुनाव आयोग से शिकायत की है।
समाजवादी पार्टी ने अपनी शिकायत में कहा है कि साइकिल का बटन दबाने पर कमल की पर्ची निकलने की। इस दौरान सपा ने एक वोटर का वीडियो भी पोस्ट किया है और वो कह रहा है कि साइकिल का बटन दबाने पर कमल की पर्ची निकल रही है।
यह भी पढ़ें : यूपी की 55 और गोवा-उत्तराखंड की सभी सीटों पर हो रहा मतदान
यह भी पढ़ें : ख़ुश्बू की तरह फ़ैल रहा प्रियंका गांधी का नारीवाद
यह भी पढ़ें : हिजाब विवाद पर क्या बोले सीएम योगी?
सपा ने फौरन चुनाव आयोग से तुरंत एक्शन लेने की मांग की है।ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया, ‘मुरादाबाद ग्रामीण विधानसभा 27, बूथ संख्या- 417, साइकिल निशान पर वोट देने के बाद पर्ची कमल की निकल रही है, गंभीर आरोप है, चुनाव आयोग और जिला प्रशासन संज्ञान लेकर निष्पक्ष, पारदर्शी और भयमुक्त चुनाव सुनिश्चित करें।
मुरादाबाद ग्रामीण विधानसभा 27, बूथ संख्या- 417, साइकिल निशान पर वोट देने के बाद पर्ची कमल की निकल रही है। गंभीर आरोप है, चुनाव आयोग और जिला प्रशासन संज्ञान लेकर निष्पक्ष, पारदर्शी और भयमुक्त चुनाव सुनिश्चित करें। @ECISVEEP@ceoup @DMMoradabad pic.twitter.com/yqUem2i6ps
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 14, 2022
यह भी पढ़ें : अमेरिका ने अपने नागरिकों से कहा-तुरंत छोड़ दें यूक्रेन
यह भी पढ़ें : हिजाब विवाद पर कर्नाटक हाई कोर्ट ने दी बड़ी नसीहत
यह भी पढ़ें : निर्देशक रवि टंडन का निधन, बेटी रवीना ने लिखी भावुक पोस्ट
इस दौरान सपा ने कई शिकायत की है और फौरन इसपर एक् शन लेने की मांग की है। सपा ने कई मोबाइल नम्बर भी जारी की है और बताया है कि उन्हें वोटर की शिकायत मिल रही हैं। इसको लेकर सपा ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर इस पर एक् शन लेने की मांग की है।
यह भी पढ़ें : मोदी बोले- उत्तर प्रदेश में 10 दिन पहले मनेगी होली
यह भी पढ़ें : भारत ने चीन के 54 ऐप्स पर लगाया बैन
यह भी पढ़ें : मोदी सरकार के खिलाफ ममता ने रखा है ये प्रस्ताव