जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 15वें सीजन के लिए खिलाडिय़ों की नीलामी शुरू हो गई है। बीसीसीआई ने कुल 590 खिलाडिय़ों की नई सूची तैयार की है और बेंगलुरु में 2 दिन तक बोली लगाई जा रही है।
पहले दिन कुल 161 खिलाडिय़ों की बोली लगायी जा रही है। बात अगर उत्तर प्रदेश की जाये तो कुल 26 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। नीलामी के पहले दिन उत्तर प्रदेश के लिए ठीक-ठाक रहा है।
हालांकि सुरेश रैना को पहले दौर में कोई खरीदार नहीं मिला है जबकि कुलदीप यादव और भुवनेश्वर कुमार को बड़ा फायदा हुआ है। पहले दौर की नीलामी में कुलदीप यादव को दिल्ली कैपिटल्स ने अपने पाले में कर लिया है।
वही शिवम मावी को केकेआर ने 7.25 करोड़ में खरीदा हैं जबकि कार्तिक त्यागी का बेस प्राइस सर्फ 20 लाख रुपए था लेकिन फ्रैंचाइजियों ने उनके लिए बिडिंग वॉर छेड़ दिया। हैदराबाद में उनको 4 करोड़ रुपए में खरीदा। उत्तर प्रदेश के तेज गेंदबाज अंकित राजपूत को लखनऊ सुपर जाइंट्स ने 50 लाख रुपए में खरीद लिया है जबकि प्रियम गर्ग को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 लाख रुपये में खरीदा है।
मेगा ऑक्शन में कुलदीप यादव को लेकर दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स में खरीदने की होड़ देखी गई लेकिन 1 करोड़ के बेस प्राइस के साथ आने वाले इस गेंदबाज को 2 करोड़ रुपये में दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाईजी ने अपने पाले में कर लिया है।
ये भी रोचक है कि कुलदीप यादव का हालिया फॉर्म बेहद खराब रहा है। इतना ही नहीं उनकी फिटनेस भी सवालों के घेरे में रही है लेकिन अब वो पूरी तरह से फिट है और पुरानी लय हासिल करने के लिए तैयार है।
चाइना मैन के नाम से मशहूर स्पिनर कुलदीप यादव अब आईपीएल में दिल्ली की तरफ से अपना दम-खम दिखाते नजर आयेंगे। इससे पहले कुलदीप कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की तरफ से खेलते थे। कुलदीप 6 साल से आईपीएल टूर्नामेंट का हिस्सा है। साल 2016 में उन्होंने 3 मैचों में 6 विकेट झटक कर सबका ध्यान अपनी ओर केंद्रित किया था।वहीं सनराइजर्स हैदराबाद को 2016 में आईपीएल खिताब जिताने में सबसे अहम रोल निभाने वाले खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार एक बार फिर सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से अपना जलवा दिखाते नजर आयेंगे।
हैदराबाद ने भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को 4 करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा। भुवनेश्वर के प्रदर्शन का अंदाजा केवल इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने दो बार पर्पल कैप अपने नाम की है।
भुवनेश्वर कुमार ने उस सीजन में कुल 23 विकेट चटकाए थे। भुवनेश्वर कुमार के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने कुल 132 मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने 142 विकेट लिए है। भुवनेश्वर की इकॉनमी 7.30 की है। उनका बेस्ट 19 रन देकर 5 विकेट है, जो उन्होंने 2017 के सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ दर्ज किया था।