जुबिली न्यूज डेस्क
यूक्रेन संकट गहराता जा रहा है। अमेरिका जहां अपने लोगों को तुरंत यूक्रेन छोडऩे को कह चुका हैं वहीं अब यूक्रेन की राजधानी कीव में अपने दूतावास को खाली करने की तैयारी में है।
दरअसल पश्चिमी खुफिया अधिकारियों की ओर से कहा गया है कि यूक्रेन पर रूस के हमले की आशंका तेज होती जा रही है। इसी वजह से अमेरिका दूतावास खाली करने की तैयारी कर रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि उनका विदेश मंत्रालय रूसी हमले की बढ़ती आशंका के बीच शनिवार को कीव स्थित अपने दूतावास से सभी अधिकारियों को बुलाने की ऐलान कर सकता है।
इससे पहले अमेरिकी विदेश मंत्रालय कीव स्थित दूतावास के कर्मचारियों के परिजनों को यूक्रेन छोडऩे के लिए कह चुका है।
हालांकि, अमेरिका ने अपने गैर जरूरी कर्मियों से कहा था कि वे यूक्रेन में रहने या न रहने का फैसला अपनी मर्जी से कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी पर फिर भड़के तेलंगाना के मुख्यमंत्री
यह भी पढ़ें : धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार, बीते 24 घंटे में 50,407 नए केस आए
यह भी पढ़ें : ‘उत्तराखंड में शपथ लेते ही यूनिफॉर्म सिविल कोड पर काम शुरू’
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पहचान न जाहिर करने की शर्त पर अधिकारियों ने बताया कि एक सीमित संख्या में अमेरिकी राजदूतों को यूक्रेन के सुदूर पश्चिमी इलाके में रहने के लिए भेजा जा सकता है। ये इलाका पोलैंड से सटा हुआ है, जो कि नेटो का सदस्य है। अमेरिका ऐसा इसलिए कर सकता है ताकि यूक्रेन में उसकी कूटनीतिक उपस्थिति बनी रहे।
यह भी पढ़ें : हिजाब विवाद पर कर्नाटक हाई कोर्ट ने दी बड़ी नसीहत
यह भी पढ़ें : हिजाब विवाद पर अब अमेरिका से आई प्रतिक्रिया
यह भी पढ़ें : यूपी में सोमवार से खुलेंगे सभी स्कूल
वहीं इस सबके बीच शुक्रवार को अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने घोषणा कर दी है कि वो अपने 3000 अतिरिक्त सैनिकों को पोलैंड भेज रहा है।
रूसी हमले का सामना करने के लिए पोलैंड में पहले ही 1700 अमेरिकी सैनिक मौजूद हैं।