Saturday - 26 October 2024 - 10:13 AM

अमेरिका ने अपने नागरिकों से कहा-तुरंत छोड़ दें यूक्रेन

जुबिली न्यूज डेस्क

यूक्रेन में रह रहे सभी अमेरिकी नागरिकों से अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने रूस की ओर से सैन्य कार्रवाई के बढ़ते खतरों के मद्देनजर तुरंत देश छोडऩे के लिए कहा है।

राष्ट्रपति बाइडन ने कहा कि अगर रूस यूक्रेन पर हमला करता है तो वह अमेरिकियों को बचाने के लिए सेना नहीं भेजेंगे। उन्होंने चेताया है कि इस क्षेत्र में’हालात तेजी से बदल सकते हैं।

दरअसल रूस ने यूक्रेन की सीमा पर एक लाख सैनिकों की तैनाती की है लेकिन वह हमले की योजना से लगातार इंकार करता रहा है।

यह भी पढ़ें :  पंजाब में चन्नी को सीएम पद का चेहरा बनाने पर क्या बोलीं सिद्धू की बेटी?

यह भी पढ़ें :   योगी के केरल, कश्मीर और बंगाल वाली टिप्पणी पर नहीं थम रहा सियासी घमासान

यह भी पढ़ें :  ओवैसी ने कहा-अगर मुस्कान जैसी लड़कियां खतरे में हैं तो मैं सुरक्षा…

हालांकि रूस ने बेलारूस के साथ एक बड़ा सैन्य अभ्यास शुरू कर दिया है। दरअसल बेलारूस, रूस का पुराना सहयोगी है और यूक्रेन के साथ लंबी सीमा साझा करता है।

आने वाले दिनों में रूस बड़ा नौसेना अभ्यास शुरू करने वाला है जिसके लिए बड़े जहाजों को समुद्र में तैनात कर दिया गया है। वहीं यूक्रेन का आरोप है कि रूस ने यूक्रेन के लिए समुद्री रास्ता रोक दिया है।

हालात को देखते हुए अमेरिकी विदेश विभाग ने यूक्रेन में रह रहे अमेरिकियों से तुरंत देश छोडऩे का आग्रह किया है.

एनबीसी न्यूज से राष्ट्रपति बाइडन ने कहा कि “अमेरिकी नागरिकों को अब यूक्रेन छोड़ कर निकल जाना चाहिए। दुनिया की सबसे बड़ी सेनाओं में शामिल सेनाएं आमने-सामने होने जा रही हैं, यह एक बहुत ही अलग स्थिति है और चीजें जल्दी बदल सकती हैं।”

यह भी पढ़ें : पश्चिमी यूपी में मतदान से पहले क्या बोले सीएम योगी

यह भी पढ़ें : यूपी चुनाव : पहले चरण की वोटिंग पर मोदी व राहुल गांधी ने मतदाताओं से की ये अपील 

यह भी पढ़ें :  ED की कार्रवाई पर पत्रकार राना अय्यूब ने कहा- सच बोलना…

वहीं यूक्रेन ने आरोप लगाया है कि उसके लिए काला सागर,आजोव सागर में उसके लिए नेविगेट करना लगभग असंभव हो गया है।

इस सैन्य अभ्यास को अमेरिका ने ‘दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ाने’  की कोशिश बताया है। वहीं ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने कहा है कि यूरोप के लिए बीते कई दशकों में ये सबसे बड़ा सुरक्षा संकट है।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com