जुबिली स्पेशल डेस्क
उत्तर प्रदेश चेस स्पोर्टस एसोसियेशन द्वारा आयोजित मेकिंग द ग्रांड मास्टर्स ऑनलाइन चेस टूर्नामेंट सीरीज के नाक आऊट सेमी फाइनल प्रतियोगिता में पार्थ और विवान ने अपने-अपने प्रतिद्वंदियों को हराते हुए फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है।
सेमी फाइनल प्रतियोगिता के तृतीय चक्र में प्रथम बोर्ड पर गौतमबुद्ध नगर के हर्षित सिंह एवं आगरा के पार्थ भटनागर ने किंग पान ओपनिंग में बाजी का प्रारंभ किया जिसके जबाब में पार्थ ने फ्रेंच डिफेंस का चुनाव किया। हर्षित द्वारा 27वी चाल में की गयी बडी गलती का लाभ उठाते हुए पार्थ ने हर्षित का हाथी पीट लिया तथा 51 चालों में बाजी अपने नाम कर ली।
चतुर्थ चक्र में बदले हुए मोहरों से खेलते हुए पार्थ ने क्वीन पान ओपनिंग से खेल का प्रारंभ किया 22वी चाल में हर्षित द्वारा बडी गलती की गयी जिसका तत्काल लाभ उठाते हुए पार्थ ने अपना हाथी देकर हर्षित के दोनों घोडे मार लिये तथा 40 चालोें में हर्षित को परास्त करते हुए फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया।
तृतीय चक्र में दूसरे बोर्ड पर गोरखपुर के विवान शुक्ला और कानपुर की तान्या वर्मा के मध्य सिसिलियन डिफेंस का नाजडार्फ वैरियेशन खेला गया 26वी चाल में तान्या द्वारा की गयी बडी गलती का लाभ उठाते हुए विवान ने तान्या का एक पैदल मार कर लाभ की स्थिति ले ली तथा 41 चालों में बाजी अपने नाम कर ली।
चतुर्थ चक्र में बदले हुए मोहरों से खेल में तान्या ने किंग पान ओपनिंग से खेल का प्रारंभ किया 28वी चाल में तान्या द्वारा हाथी से पैदल मार कर बडी गलती की गयी जिसका लाभ उठाते हुए विवान ने तान्या का हाथी पीटकर बडे लाभ की स्थिति ले ली तथा 32 चालोें में तान्या को परास्त करते हुए फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया।
मेकिंग द ग्रांड मास्टर्स ऑनलाइन चेस टूर्नामेंट सीरीज का फाइनल दिनांक 12 और 13 फरवरी को पार्थ और विवान के मध्य खेला जायेगा। तीसरे और चैथे स्थान के लिए तान्या और हर्षित के मध्य बाजी खेली जायेगी।